कोलकाता: मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड के खिलाफ प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर से जनमत संग्रह अभियान राज्यभर में शनिवार से शुरू कर दिया गया है. महानगर के दक्षिण कोलकाता में मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड व राज्य सरकार की भूमिका के खिलाफ लोगों के जनमत संग्रह किये गये. यह बात प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कविता रहमान ने कही. उन्होंने कहा कि अभियान करीब 15 दिनों तक चलाया जायेगा. दुष्कर्म कांड में पीड़ित परिवार के परिजनों को न्याय दिलाने को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व राज्यपाल एमके नारायणन से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही संग्रह किये जाने वाले हस्ताक्षर उन्हें सौंपे जायेंगे.
मध्यमग्राम दुष्कर्म कांड की जांच सीबीआइ से कराये जाने की मांग दोहराने के साथ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कविता रहमान ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मामले की सटीक जांच नहीं कराना चाहती है. दुष्कर्म की घटना व पीड़िता की मौत को लेकर राज्य सरकार व प्रशासन की निरंकुश भूमिका सामने आ गयी है. यदि ऐसा नहीं होता तो किशोरी दो बार दुष्कर्म की शिकार नहीं होती और न ही उसे बेदर्दी से जला दिया जाता.
आरोप के मुताबिक पीड़िता के इलाज में लापरवाही बरती गयी. यदि राज्य सरकार कोशिश करती तो उसे बेहतर इलाज मिल सकता था. बेहतर इलाज के लिए उसे एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित करने में आनाकानी की बात सामने आयी थी.