17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खटिक महासभा का होली मिलन संपन्न

कोलकाता. पश्चिम बंगाल खटिक महासभा ने रविवार को मालापाड़ा स्थित मधुबन गार्डेन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी. स्त्री, पुरुष, बच्चों और युवाओं की समान रूप से उत्साहित भागीदारी ने आयोजन में चार चांद लगा दिये. सबने एक दूसरे को अबीर-गुलाल […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल खटिक महासभा ने रविवार को मालापाड़ा स्थित मधुबन गार्डेन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी. स्त्री, पुरुष, बच्चों और युवाओं की समान रूप से उत्साहित भागीदारी ने आयोजन में चार चांद लगा दिये. सबने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया तो समाज के वरिष्ठजनों को फूलों के गुलदस्ते के साथ दुपट्टा (अंग वस्त्र) देकर सम्मानित किया गया. विजय साव ने समारोह की अध्यक्षता की.

अशोक सोनकर, शेखर सोनकर, माणिक माली, अमरनाथ सोनकर, ओमप्रकाश सोनकर, लल्लन प्रसाद सोनकर, अर्जुन सोनकर, मोतू लाल सोनकर, राजकुमार सोनकर, अानंद सोनकर, बांकेलाल सोनकर, राजेश सोनकर, उत्तम सोनकर, शत्रुघ्न सोनकर, नीरज सोनकर सहित समाज के अनेकों वरिष्ठ व्यक्तियों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करायी. राजन सोनकर, राजू सोनकर और रजत साव ने गीतों की प्रस्तुति से शमां बांधा तो करिश्मा सोनकर ने नृत्य की अभिनव प्रस्तुति देकर सबको भाव विभोर किया. उदघोषक राज सागर ने चुटकले सुनाकर सबको हंसाया तो गाजीपुर से आये गायक कलाकार विजय बहादुर यादव ने विरह गीतों की प्रस्तुतियां देकर गांव की लोक संस्कृति की याद दिलायी.

जोड़ाबागान थाना प्रभारी सुकुमार घोष को महासचिव सागर प्रसाद माली ने सम्मानित किया. भोला प्रसाद सोनकर ने कहा कि शिक्षा-संस्कार के साथ कला क्षेत्र में निपुण हो रहे बच्चों की क्षमताएं देखकर समाज का हर एक व्यक्ति आनंदित है.

इन बच्चों और युवाओं में हमें अपना भविष्य सुनहरा और उज्जवल नजर आता है. सावित्री देवी सोनकर, तारा सोनकर, आशा देवी सोनकर, चंदा सोनकर, गीता देवी सोनकर, माला सोनकर, संध्या साव, रत्ना देवी सोनकर, राखी सोनकर, स्मृति सोनकर, वेदिका सोनकर, ज्योति सोनकर सहित अन्य महिला सदस्याओं ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभायी. संचालन दिलीप सोनकर ने किया. उपाध्यक्ष छविलाल सोनकर, हजारीलाल सोनकर, कोषाध्यक्ष सोहन चौधरी सहित दीपक सोनकर, विनोद सोनकर, किशन सोनकर, सूरज सोनकर, श्रीकांत सोनकर व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें