रैली राजाबाजार से बेलियाघाटा के बाइपास इलाके तक निकाली गयी. डीवाइएफआइ नेता इंद्रजीत घोष ने आरोप लगाया कि विगत पांच वर्षों में राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है.
Advertisement
मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर डीवाइएफआइ व युवा कांग्रेस की रैली
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग व तृणमूल सरकार की नीतियों के खिलाफ डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाइएफआइ) व प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से महानगर में संयुक्त रूप से रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व डीवाइएफआइ कोलकाता जिला कमेटी के सचिव इंद्रजीत घोष ने किया, जबकि रैली में डीवाइएफआइ नेता इजाज […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग व तृणमूल सरकार की नीतियों के खिलाफ डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाइएफआइ) व प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से महानगर में संयुक्त रूप से रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व डीवाइएफआइ कोलकाता जिला कमेटी के सचिव इंद्रजीत घोष ने किया, जबकि रैली में डीवाइएफआइ नेता इजाज अहमद, प्रदेश युवा कांग्रेस की नेता शाहिना जावेद समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
शैक्षणिक क्षेत्रों में भ्रष्टाचार फैला है. राज्य के लोगों व युवा वर्ग को धोखा नहीं दिया जा सकता है. अत: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने राज्य में वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्र के समर्थक ताकतों को बढ़ाने का आह्वान किया है.
रैली में नारद स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर कई तृणमूल नेताओं के रुपये लेते हुए दिखाये जाने वाले मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement