इस घटना के बाद इलाके को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. तृणमुल कांग्रेस की ओर से हत्या का आरोप माकपा समर्थित अपराधियों पर लगाया गया है. वहीं, माकपा के जिला नेतृत्व ने इस घटना को तृणमूल का आपसी द्वंद्व बताया है. पुलिस लगातार छापेमारी कर अन्य आरोपियों को पकड़ने में लगी है. साथ ही हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना का कारण पुरानी रंजिश है.
Advertisement
चुनाव पूर्व तृणमूल नेता की हत्या से तनाव
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके के टोलाहाट थाना अंतर्गत केदो रामचंद्रपुर में तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अबूजार मोल्ला की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव है. इस मामले में 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जिनमें से तीन माकपा कार्यकर्ताओं हाजीमुद्दीन पियादा, मंकेश हालदार व संजीवन सरदार […]
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके के टोलाहाट थाना अंतर्गत केदो रामचंद्रपुर में तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अबूजार मोल्ला की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव है. इस मामले में 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जिनमें से तीन माकपा कार्यकर्ताओं हाजीमुद्दीन पियादा, मंकेश हालदार व संजीवन सरदार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अबूजार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार एक और कार्यकर्ता जहांगीर हसन को इलाज के लिए गंभीर हालत में कोलकाता भेजा गया है.
क्या थी घटना
बुधवार को सुंदरवन के मंत्री मंटूराम पाखीरा की जनसभा से रात को लगभग 10 बजे लौटते समय अबूजार मोल्ला पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने हमला कर दिया था. उन पर दर्जनों बम फेंके गये व फायरिंग की गया. इससे घटनास्थल पर ही अबूजार मोल्ला की मौत हो गयी, जबकि उनके साथ पीछे बैठे जहांगीर हसन की कमर में गोली लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement