छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की कोशिश
मालदा : 14 वर्षीय स्कूली छात्रा को साइकिल व स्वेटर देने का प्रलोभन देकर घर से बाहर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
आरोपी युवक का नाम अभय मंडल (27) है. शनिवार रात इंग्लिशबाजार थाना के बागबाड़ी सुलताननगर बागानपाड़ा स्थित घर से पुलिस ने अभय को गिरफ्तार किया. रविवार सुबह उसे मालदा अदालत में पेश किये जाने पर न्यायाधीश ने उसे तीन दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.
सूत्रों के मुताबिक, अभय मंडल ने स्कूली छात्रा को साइकिल से घर से एक किलोमीटर दूर ले जाकर उसके साथ पाश्विक अत्याचार किया. बाद में उसके गले में लोहे का रड घुसा कर उसकी हत्या की कोशिश की. नाबालिग छात्रा बेहोश हो गयी. अभय ने सोचा कि लड़की मर गयी है.
होश में लौटने के बाद छात्रा कुछ दूर चल कर चाय की एक दुकान में पहुंची. तब रात को नौ बज रहे थे. चाय की दुकान में बैठे कुछ लोगों ने लड़की की हालत देख कर इंग्लिशबाजार थाना में खबर दी. स्थानीय लोगों ने छात्रा को 10 बजे के आसपास मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया.
छात्रा के साथ दुष्कर्म की खबर पाकर पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके तुरंत बाद ही पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी, मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल एमए रशीद घटनास्थल पर पहुंचे.
मंत्री के निर्देश पर पुलिस ने रात को ही छापेमारी कर अभय मंडल को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार छात्रा का पिता नहीं है. उसकी मां मजदूरी का काम करती है. अभय मंडल भी मजदूर है. दोनों के बीच अवैध संबंध है, जिसके बारे में छात्रा को पता था. छात्रा को घर से ले जाते वक्त घर में उसकी मां नहीं थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
लड़की के मामा रतन मंडल ने आरोपी अभय मंडल की कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस को अनुमान है कि अभय मंडल चाहता था कि नाबालिग लड़की को रास्ते से हटा देने पर उसकी और लड़की की मां के बीच अवैध संबंध के बारे में कोई जान नहीं पायेगा. इसलिए अभय मंडल ने उसे मारने का प्रयास किया.