23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत : रंजना

कोलकाता: जेडी बिरला इंस्टीट्यूट की ओर से मंगलावर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस माैके पर मुख्य अतिथि सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की निदेशक डॉ रंजना कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में कितने भी कानून बनाये जायें, जब तक लोगों की धारणा नहीं बदलेगी, महिलाओं […]

कोलकाता: जेडी बिरला इंस्टीट्यूट की ओर से मंगलावर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस माैके पर मुख्य अतिथि सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की निदेशक डॉ रंजना कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में कितने भी कानून बनाये जायें, जब तक लोगों की धारणा नहीं बदलेगी, महिलाओं की स्थिति बदलनेवाली नहीं है. देश भर में कई संस्थाएं हैं, महिला आयोग, महिला थाने हैं, फिर भी महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई अभी अधूरी है.

हमारी सामाजिक व्यवस्था इस तरह बनी हुई है कि कई दावों के बावजूद महिलाओं के प्रति अपराध कम नहीं हो रहे हैं. बलात्कार के केवल 20 प्रतिशत मामलों में ही आरोप सिद्ध हो पाते हैं. महिलाओं के अधिकारों के लिए कई कानून बनाये गये हैं, लेकिन महिलाओं को उनकी जानकारी नहीं है. अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण एक बार में नहीं होनेवाला है, उन्हें सामाजिक व आर्थिक स्वनिभर्रता भी मिलनी चाहिए. महिलाओं के काम को भी समान रूप से सम्मान व पहचान देने की जरूरत है.

कार्यक्रम में शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता रोमा सेनगुप्ता ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी महिलाएं जरूरी सुविधाओं से भी वंचित हैं. कुछ तो अभी भी शिक्षा से दूर हैं. टैगोर की कविताओं का उदाहरण देते हुए छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने हुनर को पहचान आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें.

किसी की भी बातों में आकर अपने लक्ष्य को न भूलें. कार्यक्रम में मानव विकास विभाग की छात्राओं ने 101 साड़ियां जंगलमहल की आदिवासी महिलाओं को अनुदान स्वरूप दीं. छात्राओं के आलेखों से सजा एक बुलेटिन बोर्ड छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. एक खाली कैनवास पर महिलाओं ने नारीत्व पर अलग-अलग विचार व्यक्त किये. कॉलेज में अपने आप वुमेंस वर्ल्ड वाइड, दिशा फाउंडेशन व अंकुर कला एनजीओ द्वारा एक प्रदर्शनी लगायी गयी. जेडी बिरला इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल दीपाली संघी भी कार्यक्रम में शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें