Advertisement
चोरी की चार टैक्सियों के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता. चोरी की चार टैक्सियों के साथ एक व्यक्ति को कोलकाता पुलिस ने चित्तपुर इलाके से गिरफ्तार किया. उसके चोरी के तरीके के खुलासे से पुलिस भी हैरत में है. वह जिस इलाके से टैक्सी चुराता था इस्तेमाल भी उसी इलाके में करता था और किसी को भनक तक नहीं लगती. इतना ही नहीं चोरी […]
कोलकाता. चोरी की चार टैक्सियों के साथ एक व्यक्ति को कोलकाता पुलिस ने चित्तपुर इलाके से गिरफ्तार किया. उसके चोरी के तरीके के खुलासे से पुलिस भी हैरत में है. वह जिस इलाके से टैक्सी चुराता था इस्तेमाल भी उसी इलाके में करता था और किसी को भनक तक नहीं लगती. इतना ही नहीं चोरी की टैक्सियों को सरकारी कार्यालयों को किराये पर भी दिये जाने की बात सामने आयी है. आरोपी का नाम राजेश कुमार राय (46) बताया गया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की चार टैक्सियां जब्त की गयी हैं. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बनारस का रहनेवाला है. महानगर में उसका निवास चितपुर के लॉकगेट इलाके में है.
कैसे करता था चोरी : पुलिस ने बताया कि विगत वर्ष 21 दिसंबर को चितपुर इलाके से ही एक टैक्सी की चोरी हुई थी. उसी मामले की जांच में आरोपी का पता चला. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले स्क्रैप की टैक्सियों को खरीदता था. फिर स्क्रैप की टैक्सियों में से ब्लू बुक निकाल कर आरोपी स्क्रैप की टैक्सियों को वापस बेच देता था. टैक्सी चुराने के बाद आरोपी उसे सफेद रंग से पेंट कर देता था. उसके बाद स्क्रैप टैक्सियों में से निकाले गये ब्लू बुक का इस्तेमाल चोरी की टैक्सियों के लिए करता था.
हैरत वाली बात तो यह है कि चोरी की टैक्सियों को वह सरकारी कार्यालयों में व्यवहार के लिए किराये पर देता था. पुलिस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है.
वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार: चोरी के वाहन के साथ पुलिस ने बड़तल्ला इलाके से आरोपी गोविंद दे को गिरफ्तार किया. वह पूर्व मेदिनीपुर इलाके का रहनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement