20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगी ममता, उम्मीदवारों का एलान

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस अकेले उतरेगी. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज इसकी घोषणा करते हुए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची घोषित की जिसमें खेल हस्तियां, अभिनेता और पत्रकार शामिल हैं. चुनाव आयोग द्वारा छह चरणों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के तुरंत बाद […]

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस अकेले उतरेगी. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज इसकी घोषणा करते हुए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची घोषित की जिसमें खेल हस्तियां, अभिनेता और पत्रकार शामिल हैं.

चुनाव आयोग द्वारा छह चरणों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के तुरंत बाद ममता ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा, कांग्रेस और वामपंथी दलों से पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लडा था लेकिन इस बार पार्टी अकेले चुनावों में उतरेगी.

श्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बिगुल के साथ ही ममता बनर्जी ने भी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ममता बनर्जी ने सूची जारी करने के बाद महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर खुशी जताते हुए कहा कि तृणमूल में भी महिलाओं की भागेदारी बढ़ी है.

महिलाओं की संख्या के साथ- साथ ममता बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवारों की भी बढ़ी हुई संख्या का जिक्र करते हुए कहा कि 2011 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या 38 थी जो अब बढ़कर 57 हो गयी है . हमारा गंठबंधन जनता के साथ है हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है बंगाल पिछले चार सालों में बहुत बदला है

जो पार्टी 34 साल सत्ता में रही वह बाधा के रूप में हमेशा नकारात्मक चीजें सामने रखती गयी. तृणमूल कांग्रेस के लिए भी कई गलत चीजें भी सामने रखा. ममता बनर्जी ने इतने फेज में होने वाले चुनाव पर किसी तरह की कड़ी प्रतिक्रिया ना देते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक ढांचा है मैं उनका सम्मान करती हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की कितने फेज में चुनाव होने वाला है. तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी .

ममता भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगी जहां से वह 2011 में निर्वाचित हुई थीं. सारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी और पूर्व मंत्री मदन मित्रा उत्तर 24 परगना जिले के अपनी पुरानी सीट कमारहट्टी से चुनाव लडेंगे. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया, बंगाल क्रिकेट के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला, फुटबॉल खिलाडी रहीम नबी, बंगाली अभिनेता सोहम और पत्रकार प्रबीर घोषाल तृणमूल उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं.
माकपा के निष्कासित नेता और पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जक मुल्ला भांगर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल के टिकट पर चुनाव लडेंगे जबकि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी बैशाली डालमिया का नाम भी तृणमूल उम्मीदवारों की सूची में शामिल है. ममता ने छह चरणों में होने वाले चुनाव पर नाखुशी जताते हुए कहा, ‘‘माकपा, कांग्रेस और भाजपा राजनीतिक रुप से हमसे नहीं लड सकते हैं और हमेशा उन्होंने बंगाल के खिलाफ झूठा प्रचार किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें