इसके बाद काजल के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा. प्राथमिक जांच में आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस अपार्टमेंट में पहले तल्ले में तीन बहनें अकेली रहती हैं.
काम के सिलसिले में पिता दूसरे राज्य में रहते हैं. तीनों बहनों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. रविवार सुबह से दो के अलावा तीसरे को कमरे से बाहर नहीं निकलते देख पड़ोसियों ने उसकी जानकारी ली. जवाब िमला कि काजल सुबह से अचेत पड़ी है. पुलिस को खबर दी गयी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. छोटी बहन काजल की मौत कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है.