इसकी जानकारी मिलने पर परिवार वालों ने टेंगरा थाने की पुलिस को इसकी खबर दी. पुलिस अचेत हालत में युवती को एनआरएस अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सा के दौरान उसने दम तोड़ िदया. उसने आत्महत्या क्यों की इस बारे में मृत किशोरी के परिवार वालों से पुलिस पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
आत्महत्या की दूसरी घटना बालीगंज इलाके के एयरफोर्स कैंप क्वार्टर में घटी. पुलिस के मुताबिक सुरोजीत दास (28) नामक एक घरेलू नौकर ने इमारत के दूसरे तल्ले स्थित कमरे में खुद को बंद कर लिया और फांसी लगा ली. समय पर इसका पता चल जाने पर युवक को तत्काल शंभुनाथ पंडित अस्पताल में ले जाया गया. वहां से उसे एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं. उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की. इस सवाल का जवाब उसका बयान मिलने के बाद ही साफ हो पायेगा.