10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामो-कांग्रेस गंठबंधन: राज्य कमेटी की बैठक में बनी सहमति, चर्चा के लिए तैयार वाममोरचा

कोलकाता. प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वाममोरचा के बीच गंठबंधन की संभावनाओं को और बल मिला जब वाममोरचा राज्य कमेटी ने गंठबंधन के मसले पर कांग्रेस से चर्चा किये जाने पर सहमति जतायी. यदि गंठबंधन को लेकर कांग्रेस की ओर से बातचीत का प्रस्ताव दिया जाता है तो वाममोरचा चर्चा को तैयार है. गुरुवार […]

कोलकाता. प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वाममोरचा के बीच गंठबंधन की संभावनाओं को और बल मिला जब वाममोरचा राज्य कमेटी ने गंठबंधन के मसले पर कांग्रेस से चर्चा किये जाने पर सहमति जतायी. यदि गंठबंधन को लेकर कांग्रेस की ओर से बातचीत का प्रस्ताव दिया जाता है तो वाममोरचा चर्चा को तैयार है. गुरुवार को वाममोरचा राज्य कमेटी की बैठक हुई. बैठक में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गंठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की गयी.

सूत्रों के अनुसार वाममोरचा में शामिल 11 वामपंथी दलों की ओर से तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी विकल्पों पर चर्चा किये जाने पर सहमति जतायी गयी है. इस मुद्दे पर राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वाममोरचा राज्य कमेटी की बैठक में उपरोक्त मुद्दे पर चर्चा हुई. वाममोरचा के तमाम घटक दलों की ओर से कहा गया कि गंठबंधन के मसले पर यदि कांग्रेस द्वारा वामपंथियों से कोई आवेदन किया जाता है तो वे इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं. यानी गंठबंधन के मसले पर चर्चा किये जाने से राज्य में वाममोरचा को कोई आपत्ति नहीं है.

ध्यान रहे कि गंठबंधन के मसले पर पहले प्रदेश भाकपा समेत कुछ वामपंथी दलों का रूख काफी कड़ा था. पहले प्रदेश भाकपा खेमे ने कांग्रेस से किसी भी प्रकार की चर्चा की संभावनाओं को खारिज कर दिया था. लेकिन विगत वर्ष महानगर में हुए माकपा के पूर्ण अधिवेशन से ही कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के मसले पर कई धाकड़ माकपा नेताओं के रवैये में लगातार नरमी देखी गयी. इसके प्रभाव स्वरूप माकपा और वाममोरचा की जिला कमेटियों का रूख भी उपरोक्त मुद्दे पर नरम पड़ने लगा. सूत्रों के अनुसार इस महीने भाकपा राज्य कमेटी की हुई दो दिवसीय बैठक में गंठबंधन के मसले पर भी चर्चा करनी पड़ी. जिसके बाद प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रदेश भाकपा भी तैयार हो गयी.

गंठबंधन के मसले पर चर्चा किये जाने पर वाममोरचा राज्य कमेटी की ओर से सहमति तो जता दी गयी है लेकिन अभी भी नजरें माकपा राज्य कमेटी की बैठक पर ही टिकी हुई है. संभवत: शुक्रवार से शुरू होने वाले माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में कांग्रेस से संभावित गंठबंधन के मसले पर चर्चा होगी. संभावित गंठबंधन को लेकर यदि किसी प्रकार की सहमति बनती है तो इसका प्रस्ताव माकपा केंद्रीय कमेटी को भेजना पड़ेगा. क्योंकि गंठबंधन को लेकर अंतिम फैसला माकपा केंद्रीय कमेटी ही करेगी.

माकपा केंद्रीय कमेटी का एक खेमा संभावित गंठबंधन के पक्ष में है तो दूसरा इसके विरोध में. अब देखना यह है कि माकपा राज्य कमेटी ऐसा कोई प्रस्ताव पार्टी के केंद्रीय कमेटी के पास भेजती है या नहीं. हालांकि गंठबंधन के मुद्दे पर पार्टी की कई सभाओं में माकपा के आला नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का रूख काफी नरम रहा है. फिलहाल पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति तय करते वक्त हर पहलुओं पर गौर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें