19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार भाई से मिलने दुर्गापुर आये राष्ट्रपति

दुर्गापुर. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को स्थाननीय द मिशन अस्पताल में इलाजरत अपने भाई पीयूष मुखर्जी से मुलाकात की तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनका स्वागत राज्य सरकार की ओर से श्रम मंत्री मलय घटक, जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन व पुलिस अायुक्त सिद्धनाथ गुप्ता ने किया. आधे घंटे के बाद वह […]

दुर्गापुर. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को स्थाननीय द मिशन अस्पताल में इलाजरत अपने भाई पीयूष मुखर्जी से मुलाकात की तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनका स्वागत राज्य सरकार की ओर से श्रम मंत्री मलय घटक, जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन व पुलिस अायुक्त सिद्धनाथ गुप्ता ने किया. आधे घंटे के बाद वह पुन: दिल्ली लौट गये.
राष्ट्रपति सेना के हेलीकॉप्टर से एएसपी के नेहरु स्टेडियम में बारह बजे पहुंचे. स्टेडियम में उनका स्वागत श्रम मंत्री मलय घटक और वरीय अधिकारियों ने किया. वहां से वह सड़क मार्ग से ‘द मिशन अस्पताल’ पहुंचे. उन्होंने अस्पताल की आठवीं मंजिल पर स्थित कक्ष में इलाजरत बड़े भाई पीयूष मुखर्जी (84) से भेंट की. पीयूष मुखर्जी का इलाज कर रहे पांच चिकित्सकों की टीम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. राष्ट्रपति ने कहा कि उनके भाई का बेहतर इलाज हो रहा है और वह इससे पूरी तरह संतुष्ट हैं. अस्पताल प्रबंधन के आग्रह पर उन्होंने चाय पी और आधे घंटे के बाद अस्पताल से निकल कर पुन: एएसपी के स्टेडियम पहुंचे. वहां से फिर सेना के हेलीकॉप्टर से वापस दिल्ली रवाना हो गये.
बड़े भाई से मुलाकात के समय राष्ट्रपति के पुत्र और सांसद अभिजीत मुखर्जी , बहू व नतनी आदि भी मौजूद थीं. द मिशन अस्पताल के महाप्रबंधक अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ आये सेना के चिकित्सकों ने भी अस्पताल के चिकित्सकों से जानकारी ली. प्रबंध निदेशक डॉ सत्यजीत बोस ने राष्ट्रपति को सम्मानित किया. दो दिनों के बाद पीयूष मुखर्जी अस्पताल से रिलीज हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि दो फरवरी को शरीर में विभिन्न परेशानियों को लेकर वे अस्पताल में दाखिल हुए थे. अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है. राष्ट्रपति को देखने के लिये सड़क, स्टेडियम और अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. पुलिस, प्रशासन और सेना के स्तर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें