10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद मीनार में जवाब चाई रैली में बोले दीपंकर भट्टाचार्य, तृणमूल की हिंसा से जनता त्रस्त

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मेें माकपा शासन में हर्मद वाहिनी से जनता त्रस्त थी, अब तृणमूली हिंसा से बुरा हाल है. राज्य में उद्योग धंधे लगाने के नाम पर अंबानी, अडानी और डंकन के साथ मिल कर राज्य सरकार अगले विधानसभा चुनाव के लिए फंड का इंतजाम कर रही है. गुरुवार को शहीद मीनार मैदान में […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मेें माकपा शासन में हर्मद वाहिनी से जनता त्रस्त थी, अब तृणमूली हिंसा से बुरा हाल है. राज्य में उद्योग धंधे लगाने के नाम पर अंबानी, अडानी और डंकन के साथ मिल कर राज्य सरकार अगले विधानसभा चुनाव के लिए फंड का इंतजाम कर रही है.

गुरुवार को शहीद मीनार मैदान में आयोजित जबाव चाई रैली में भाकपा माले के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपंकर भट्टाचार्य ने ये बातें कहीं. उन्होंने माकपा गंठबंधन के साथ कांग्रेस के समझौते को वाम आंदोलन के साथ विश्वासघात बताया. पिछले कुछ वर्षों में केंद्र की जमीन अधिग्रहण बिल के खिलाफ किसान आंदोलन से लेकर श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध तथा लगातार छात्र आंदोलन को उन्होंने जायज ठहराया. राज्य में कल कारखानों की स्थिति से लेकर चाय बागानों को उन्होंने दिवालिया राजनीति का परिणाम बताया.

उन्होंने जनता से लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ व अभिव्यक्ति की आजादी के लिए व्यापक आंदोलन की अपील की. इस अवसर पर बिहार के बलरामपुर विधानसभा के पार्टी विधायक महबूब आलम, राज्य अध्यक्ष पार्थो घोष, पोलित ब्यूरो सदस्य ध्रुवज्योति प्रसाद, अरिंदम सेन, स्वेदश भट्टाचार्य, महिला अध्यक्ष गौरी दे ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें