17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायुसेना अधिकारी को कुचल कर मारने का मामला, दूसरा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

कोलकाता: रेड रोड पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार के धक्के से वायुसेना के युवा अधिकारी अभिमन्यु गौड़ की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस की एक टीम ने रविवार रात दिल्ली के शाहगंज में अजमेरी गेट इलाके से शाहनवाज खान उर्फ सानू को गिरफ्तार कर लिया. सानू को […]

कोलकाता: रेड रोड पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार के धक्के से वायुसेना के युवा अधिकारी अभिमन्यु गौड़ की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस की एक टीम ने रविवार रात दिल्ली के शाहगंज में अजमेरी गेट इलाके से शाहनवाज खान उर्फ सानू को गिरफ्तार कर लिया. सानू को उसके मामा के घर से दबोचा गया है. हिट एंड रन केस में यह दूसरी गिरफ्तारी है. शनिवार देर रात राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब के छोटे बेटे सांबिया को कोलकाता के बेकबागान इलाके से गिरफ्तार किया गया था.
सांबिया मुख्य आरोपी है. पुलिस का कहना है कि सांबिया ही ऑडी कार चला रहा था, जिसके धक्के से वायुसेना अधिकारी की जान चली गयी. आशंका है कि सानू भी सांबिया के साथ था. सानू को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सोमवार सुबह पेश किया गया. अदालत ने उसे 20 जनवरी तक ट्रांजिट रिमांड पर दिया है. पुलिस की टीम सोमवार रात को सानू को लेकर विमान से कोलकाता पहुंची. उसे रात 11.15 बजे लालबाजार लाया गया. मंगलवार को उसे बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
मामा के घर से हुई सानू की गिरफ्तारी
ہ मोबाइल के टावर लोकेशन के जरिये दिल्ली में आरोपी तक पहुंची पुलिस
ہरविवार रात सानू ने परिवार से किया था संपर्क, तभी पुलिस को उसके दिल्ली में होने की जानकारी मिली
ہकोलकाता पुलिस ने 20 तक ट्रांजिट रिमांड पर लिया
ہघटना के दिन सांबिया के साथ सानू के वायुसेना अधिकारी को टक्कर मारनेवाली ऑडी कार में मौजूद होने का अनुमान लगा रही पुलिस
लालबाजार की पुलिस टीम ने धर दबोचा
संयुक्त पुलिस आयुक्त देवाशीष बोराल ने बताया कि जांच में पता चला कि 13 जनवरी को घटना वाले दिन सानू और उसका एक दोस्त जॉनी सांबिया के साथ ऑडी कार में सवार थे. सानू सांबिया का भी दोस्त है. इस सूचना के बाद उसकी तलाश तेज कर दी गयी. तफ्तीश के सिलसिले में उसके परिवार के कुछ सदस्यों की फोन कॉल टेप की जा रही थी. रविवार रात को सानू ने परिवार के एक सदस्य के मोबाइल पर कॉल की और रुपये खत्म हो जाने की बात कही. सानू के फोन करने पर पुलिस को उसके मोबाइल टावर लोकेशन के जरिये उसके दिल्ली में होने की जानकारी मिली. इसके बाद तत्काल पुलिस मुख्यालय लालबाजार के एंटी राउडी सेक्शन (एआरएस) की एक टीम रविवार रात विमान से दिल्ली रवाना हो गयी. शाहगंज के अजमेरी गेट से सानू को गिरफ्तार कर लिया गया. तीस हजारी कोर्ट से 20 जनवरी तक ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पुलिस उसे कोलकाता ला रही है. मामले के मुख्य आरोपी सांबिया सोहराब पहले से ही 14 दिन की पुलिस हिरासत में है. अब इस मामले से जुड़े तीसरे आरोपी जाॅनी की पुलिस को तलाश है.

मोहम्मद सोहराब के बेटों की कारों की होगी जांच
ہरिपन स्ट्रीट में सोहराब के एक ठिकाने में अरबों रुपये की कार के बारे में रिस्तेदारों से पूछताछ
ہपांच लग्जरी कारों की कीमत करोड़ों में होने का अनुमान
मंहगी कार को खरीदने के लिए कहां से आये रुपये, कागजातों की हो रही जांच
कोलकाता. रेड रोड में हिट एंड रन की घटना में ऑडी कार के इस्तेमाल होने की जांच में पुलिस को पता चला कि आरजेडी के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब के दोनों बेटों को मंहगी विदेशी कार का शौक है. उनके घर में करोड़ों रुपये की लग्जरी कारें हैं. फल व्यवसायी व प्रमोटर के परिवार के पास इतनी महंगी कारें कहां से आयीं? इसकी जांच करने के लिए कोलकाता पुलिस की एक टीम सोमवार दोपहर को मोहम्मद सोहराब के रिपन स्ट्रीट के एक ठिकाने पर पहुंची थी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक वहां उन्हें एक लाल रंग की मर्शीडीज कार, एक काले व पीले रंग की लुंबर्गनी कार, एक काले रंग की फार्चूना कार, एक सफेद रंग की हैमर कार और एक सफेद रंग की मर्शीडीज कार मिली हैं.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि इस परिवार में मौजूद सभी कार की जांच की नोटिस भेजी गयी थी. इसी के तहत सोमवार को पुलिस की एक टीम रिपन स्ट्रीट में पहुंचकर कार की जांच की. अब इन कारों में से कोई भी कार का इस्तेमाल कोई भी अापराधिक वारदात में किया गया था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. इन कारों को खरीदने के लिए रुपये कहां से आये, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
मेरे भाई ने सरेंडर किया : खालिद
कोलकाता में हिट एंड रन मामले में नई दिल्ली से गिरफ्तार शाहनवाज खान उर्फ सानू की गिरफ्तारी को लेकर उसके भाई खालिद ने पुलिस के दावे को झूठा करार दिया है. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेशी के दौरान खालिद ने कहा कि उसके भाई ने सरेंडर किया है, जिसे पुलिस गिरफ्तार बता रही है, जबकि यह सच नहीं है. उसके भाई के मुताबिक उसे जब पता चला कि सानू नयी दिल्ली में अपने मामा मोहम्मद युसूफ के पास है, उसी समय उसने लालबाजार की टीम को इसकी सूचना दी अौर खुद पुलिस के साथ वह नयी दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इसके बाद वहां से उसने अपने भाई सानू को पुलिस के हवाले किया. लिहाजा पुलिस का सानू को अरेस्ट करने का दावा पूरी तरह से झूठा है. वहीं इस मामले में लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि खालिद क्या आरोप लगा रहा है, इसकी उन्हें खबर नहीं है. हकीकत यह है कि गुप्त जानकारी के आधार पर सानू को नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें