मुंबई से उनका परिवार सड़क मार्ग से अपने गृह नगर गुजरात के सूरत जायेगा. गुरुवार तड़के सेना और वायु सेना के कर्मियों के एक दल ने महानगर स्थित कमान अस्पताल में भावभीनी सलामी दी. सेना, वायु सेना और पुलिस के अधिकारियों ने पुष्पचक्र चढ़ा कर और पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मान प्रकट किया.
ताबूत में रखे पार्थिक शरीर को सेना के वाहन से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से उसे मुंबई और फिर सड़क मार्ग से सूरत ले जाया जायेगा. वायु सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय का एक कारपोरल शव के साथ सूरत तक जायेगा. गौरतलब है कि 21 वर्षीय वायुसेना अधिकारी की गुरुवार सबेरे उस समय मौत हो गयी थी जब तेज गति से आ रही एक ऑडी कार ने उन्हें रेड रोड पर उस समय कुचल दिया जब वह गणतंत्र दिवस परेड के लिए अभ्यास कर रहे थे.