Advertisement
विधानसभा चुनाव से पहले, बड़े पैमाने पर आइपीएस अफसरों का तबादला
कोलकाता. विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया. 17 आइपीएस अफसरों को प्रमोशन से नवाजा गया है. कोलकाता पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल के साथ ही एसपी और डीआइजी रैंक के अफसर बदले गये हैं. जिन अफसरों का तबादला हुआ है अधिकारी कहां थे […]
कोलकाता. विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया. 17 आइपीएस अफसरों को प्रमोशन से नवाजा गया है. कोलकाता पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल के साथ ही एसपी और डीआइजी रैंक के अफसर बदले गये हैं.
जिन अफसरों का तबादला हुआ है
अधिकारी कहां थे कहां गये
बास्तव वैद्य डीसी, सेंट्रल कोलकाता डीआइजी, मिदनापुर रेंज
विशाल गर्ग डीआइजी, मिदनापुर रेंज संयुक्त आयुक्त (एसटीएफ)
पल्लव कांति घोष संयुक्त आयुक्त, क्राइम संयुक्त आयुक्त, इंटेलिजेंस
राजीव मिश्रा संयुक्त आयुक्त, मुख्यालय अतिरिक्त कोलकाता पुलिस आयुक्त (2)
सुप्रतीम सरकार संयुक्त आयुक्त, ट्रैफिक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मुख्यालय
सोमेन मित्रा स्पेशल सीपी (2), कोलकाता स्पेशल सीपी (2), कोलकाता
अजय कुमार ओसी डब्ल्यू, राज्य पुलिस आइजीपी, रेल, राज्य पुलिस
डॉ. आर शिव कुमार एसीपी (4), कोलकाता एसीपी (1), कोलकाता पुलिस
महेंद्र सिंह पुनिया स्पेशल आइजी व डीआइजी आइजी, वेलफेयर, राज्य पुलिस
देवाशीष बोराल संयुक्त आयुक्त, आर्म्ड पुलिस संयुक्त आयुक्त, क्राइम
सत्यजीत बनर्जी डीआइजी, मालदह रेंज संयुक्त आयुक्त, आर्म्ड पुलिस
सेलिंग सीमिक लेप्चा डीआइजी, जलपाइगुड़ी डीआइजी, मालदह
फरहत अब्बास सीओ, इएफआर, 3 बटालियन सीओ, एसएपी, 6 बटालियन
अनप्पा ई सीओ, एसएपी, 2 बटालियन एसआरपी, सिलीगुड़ी
शीष राम झझरिया एसपी, दक्षिण दिनाजपुर एसएस, सीआइडी
अर्नव घोष एसएस, सीआइडी एसपी, दक्षिण दिनाजपुर
सैयद वकार रजा एसपी, उत्तर दिनाजपुर डीसी, नाॅर्थ (हावड़ा पुलिस)
सुनील कुमार यादव एसआरपी, सिलीगुड़ी एसपी, कूचबिहार
निंबकर संतोष उत्तम राव डीसी, एसबी (विधाननगर पुलिस) सीओ, एसएपी, 11 बटालियन
भाष्कर मुखर्जी डीसी, नाॅर्थ (हावड़ा पुलिस) एसपी, नदिया
सुखेंदू हीरा सीओ, एसएपी, छठा बटालियन एसपी, झाड़ग्राम
अखिलेश चतुर्वेदी डीसी (एसटीएफ), कोलकाता डीसी (सेंट्रल) कोलकाता पुलिस
सुमनजीत रॉय डीसी (2) डीडी, कोलकाता पुलिस डीसी ((एसटीएफ), कोलकाता
नगेंद्र नाथ त्रिपाठी डीसी (को. आर्म्ड पुलिस) 3 बटालियन डीसी (2) डीडी, कोलकाता
अवधेश पाठक सीओ, एसएपी, 11 बटालियन डीसी, ट्रैफिक (बैरकपुर कमिश्नरेट)
राथौड़ अमित कुमार भरत डीसी, ट्रैफिक (बैरकपुर कमिश्नरेट) एसपी, उत्तर दिनाजपुर
राज नारायन नायर एएसपी (यूटी) , उत्तर 24 परगना एसीपी (सिलीगुड़ी कमिश्नरेट)
मिस पुष्पा एएसपी (यूटी) , पुरुलिया एसीपी, (सिलीगुड़ी कमिश्नरेट)
प्रदीप कुमार यादव एएसपी (यूटी) ,बांकुड़ा एसीपी, (बिधाननगर कमिश्नरेट)
जिनको मिला है प्रमोशन
अधिकारी कहां थे कहा गये
नटराजन रमेश बाबू आइजीपी नार्थ बंगाल एडीजी व आइजीपी, नार्थ बंगाल रिजन
अखिल कुमार रॉय आइजीपी (बॉर्डर), आइबी, प.बं. एडीजी व आइजीपी आइबी, प.बं.
आनंद कुमार डीआइजी (हेड क्वार्टर) प.बं. स्पेशल आइजी व डीआइजी (हेड क्वार्टर) प.बं.
त्रिपुरारी अथर्व डीआइजी, एपी, बैरकपुर स्पेशल आइजी व डीआइजी, एपी, बैरकपुर
डॉ अनिर्वान राय डीआइजी, एसीआरबी, प.बं. स्पेशल आइजी व डीआइजी, एसीआरबी, प.बं.
अशोक कुमार प्रसाद डीआइजी आइपीएस सेल, प.बं. स्पेशल आइजी व डीआइजी, आइपीएस सेल, प.बं.
मनोज कुमार वर्मा सीपी, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट (रैंक : डीआइजी) सीपी, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट (रैंक : स्पेशल आइजी व डीआइजी)
लक्ष्मी नारायण मीणा ज्वाइंट सीपी (इस्टैब्लिशमेंट), कोलकाता स्पेशल एडिशनल सीपी व ज्वाइंट सीपी , ट्रैफिक, कोलकाता
सुभाशीष चटर्जी, डीआइजी, एपी, नार्थ बंगाल स्पेशल आइजी व डीआइजी और एडवाइजर (सिक्योरिटी), एचआरबीसी, प.बं
मेहबूब रहमान ज्वाइंट सीपी (ए), कोलकाता स्पेशल एडिशनल सीपी व ज्वाइंट सीपी, (ए), कोलकाता
बास्तव वैद्य डीसी, सेंट्रल डिवीजन, कोलकाता डीआइजी, मिदनापुर रेंज
डॉ भरत लाल मीणा एसपी, नदिया डीआइजी, सीआइडी, प.बं.
देवेंद्र प्रकाश सिंह सीपी, हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट सीपी, हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट (रैंक : डीआइजी)
राजेश कुमार यादव एसपी, कूचबिहार डीआइजी, जलपाइगुड़ी रेंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement