मालदा. मालदा के सुजापुर में हुए बम विस्फोट के मामले में पुलिस जांच तेजी से जारी है. पुलिस हालांकि अब तक प्लास्टिक गोदाम के मालिक को नहीं पकड़ पायी है. इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे.
इन दो घायलों में से एक हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. दोनों घायलों में से एक की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज तथा दूसरे की चिकित्सा मालदा के एक नर्सिंग होम में हो रही है. सोमवार की सुबह 11 बजे बम विस्फोट की यह घटना घटी थी. बम विस्फोट में हन्नान शेख (30) एवं फैजूल शेख (32) मारे गये थे. इसके साथ ही नवीउल शेख (42) एवं नसीरूल शेख (42) बुरी तरह से घायल हो गया है. जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों पर पुलिस नजर रख रही है. उनके स्वस्थ होने का इंतजार पुलिस कर रही है. जब उनसे पूछताछ होगी, तो तथ्यों का खुलासा हो सकेगा. उसके बाद इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. दूसरी तरफ विरोधी दलों ने बम विस्फोट की इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. यहां तक कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा भी पुलिस पर उंगली उठायी जा रही है.
कल ही तृणमूल कांग्रेस के पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान तथा अंचल अध्यक्ष सहरूल शेख ने तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं पर ही हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि माकपा के माफिया एवं बदमाश तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं और वह लोग पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस सांसद अबू हासेन खान चौधरी ने भी कुछ इसी प्रकार का बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि माकपा के समय जो अपराधी बम बनाने तथा असामाजिक कार्यों में लिप्त थे, वही आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. ऐसे बदमाश सत्तारूढ़ दल की छत्रछाया में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कालियाचक के एक तृणमूल नेता असादूल्ला विश्वास का नाम लेते हुए कहा कि तृणमूल के इस नेता के खिलाफ पुलिस में करीब 14 मामला दर्ज है.
पहले वह माकपा के लिए काम करते थे. अब असादूल्ला विश्वास तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं और यहां भी आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले विरोधियों को डराने की कोशिश की जा रही है. पूरे इलाके में गैर कानूनी हथियारों का जमावड़ा लग रहा है. चुनाव के समय मतदात को बाधित करने के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल होना है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार पुलिस को काम नहीं करने दे रही है. सुजापुर में बम बन रहा हो और पुलिस को खबर न लगे, ऐसा हो ही नहीं सकता. माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने भी कहा है कि तृणमूल पार्टी ही समाजविरोधियों के दम पर चल रही है. सुजापुर बम विस्फोट की घटना में तृणमूल के कई नेता शामिल हैं. 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. कालियाचक में हत्या और डकैती जैसी घटनाएं लगातार हो रही है. राज्य के लोगों ने बहुत उम्मीदों के साथ परिवर्तन की सरकार को सत्ता में लाया था. लोग अब इस सरकार से परेशान हो चुके हैं और एक बार फिर से राज्य में सत्ता परिवर्तन लाना चाहते हैं.