सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पट्टा वितरण में किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं हुई है. अधिकारियों ने सबकुछ जांचने के बाद ही पट्टा पानेवालों की सूची तैयार की थी. इसके बावजूद उक्त अवांछित घटना कैसे घट गयी, जिला प्रशासन के अधिकारी यह समझ नहीं पा रहे हैं. रिपोर्ट में अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार का भी उल्लेख किया गया है.
Advertisement
मंत्री कृष्णेंदु चौधरी व सावित्री मित्रा के बीच तू-तू मैं-मैं का मामला, जिलाधिकारी ने नबान्न भेजी रिपोर्ट
मालदा : गुरुवार को मालदा कॉलेज आॅडिटोरियम में पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान दो मंत्रियों की भिड़ंत की घटना को लेकर जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने एक विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सचिवालय नबान्न को भेजी है. कोलकाता भेजी गयी इस रिपोर्ट के बारे में जिला प्रशासन का कोई अधिकारी कुछ बोलना नहीं चाह रहा है. […]
मालदा : गुरुवार को मालदा कॉलेज आॅडिटोरियम में पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान दो मंत्रियों की भिड़ंत की घटना को लेकर जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने एक विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सचिवालय नबान्न को भेजी है. कोलकाता भेजी गयी इस रिपोर्ट के बारे में जिला प्रशासन का कोई अधिकारी कुछ बोलना नहीं चाह रहा है.
इस घटना के बाद जिला प्रशासन को इंगलिशबाजार में पट्टा वितरण बंद कर देना पड़ा. जिला प्रशासन नवान्न से यह भी जानना चाहता है कि अब पट्टा वितरण कब किया जाये. शुक्रवार को जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने कहा कि इंगलिशबाजार में पट्टा शीघ्र ही दिया जायेगा. जो भी आरोप आये हैं उन सब की अधिकारी पूरी छानबीन कर रहे हैं. लेकिन नवान्न को क्या रिपोर्ट भेजी गयी है, इस बारे में उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. जिला अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके कई अधीनस्थ अधिकारियों का कहना है कि जिले के दो मंत्रियों कृष्णेंदु चौधरी और सावित्री मित्रा के झगड़े के चलते उन्हें प्रशासनिक कामकाज करने में अत्याधिक परेशानी हो रही है. यह ठीक है कि गुरुवार की घटना सबके सामने आ गयी, लेकन ऐसी घटनाएं बीच-बीच में घटती ही रहती हैं. दो मंत्रियों के प्रशासनिक कामकाज में हस्तक्षेप की वजह से काम करना मुश्किल हो रहा है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि सरकारी जमीन पर रहनेवालों को पट्टा देने को लेकर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में राज्य के दोनों मंत्री कृष्णेंदु चौधरी व सावित्री मित्रा गुरुवार को आपस में ही भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई. गुरुवार को मालदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान दोनों में यह भिड़ंत हुई. सावित्री मित्रा का भाषण समाप्त होते ही दोनों मंत्रियों के बीच बहस शुरू हो गयी थी. मंत्री श्री चौधरी सावित्री मित्रा और अन्य पदाधिकारियों पर चिल्लाये और कहा कि किसके कहने पर पट्टा प्रदान किया जा रहा है. सावित्री मित्रा को उन्होंने दलाल तक कह दिया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement