22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुरफुरा शरीफ में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सभा में बोलीं ममता , हम क्या खायें, कोई क्यों तय करे

हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को फुरफुरा शरीफ में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम क्या खायेंगे और क्या पहनेंगे, यह तय करनेवाला कोई और कौन हो सकता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अवसर पर पूरे देश में असहिष्णुता और बीफ के विरुद्ध चल रहे आंदोलन पर […]

हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को फुरफुरा शरीफ में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम क्या खायेंगे और क्या पहनेंगे, यह तय करनेवाला कोई और कौन हो सकता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अवसर पर पूरे देश में असहिष्णुता और बीफ के विरुद्ध चल रहे आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोई अगर मुर्गी, मछली या अंडा खाता है तो उस को इसका पूरा अधिकार है और वह यह चीजें खा सकता हैं. विदेशों में भी, पूरी दुनिया में भी यही परंपरा है कि कोई भी अपनी पसंद से कुछ भी खा सकता है, वहां कोई किसी को उस से नहीं रोकता है.

अल्पसंख्यक समुदाय के लोग गाय का मांस खाते हैं, वह खा ही सकते हैं, उन्हें रोका नहीं जा सकता है. इस मौके पर उन्होंने फुरफुरा शरीफ विकास पर्षद के गठन की घोषणा की और इसके लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किये. बोर्ड के प्रमुख शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम होंगे. उन्होंने कहा कि मदरसों को मान्यता देना कोई बड़ी बात नहीं है, परंतु सरकार इन परिस्थितियों में उन्हें वेतन नहीं दे सकती है. अल्पसंख्यकों के विकास बजट में भारी बढ़ोतरी की गयी हे, ओबीसी में 79 प्रतिशत मुसलमानों को जोड़ा गया है, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को दिए जा रहे छात्रवृत्ति का विवरण भी मुख्यमंत्री ने दिया. सभा में पीरज़ादा तोहा सिद्दीकी ने कहा कि बंगाल की 48 सीटों पर मुसलमान प्रमुख शक्ति रखते हैं, आज की सभा सेमी फाइनल है.

चुनाव की घोषणा होने के बाद वह कलकत्ता में फाइनल दिखायेंगे. इस मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व फोरम फॉर आरटीआई एक्ट एंड एंटी करप्शन की प्रमुख अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों को जानबूझ कर वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है, पूरे देश में मुसलमानों के विरुद्ध घृणा अभियान चलाया जा रहा है, परंतु आज हम अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर इस बात का प्रतिज्ञा करें कि पूरी शांति और व्यवस्था के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे. नाज़िया इलाही खान ने कहा कि आज जो स्थिति पश्चिम बंगाल में है, वह पूरे भारत से बेहतर है, यहां हम शांति और सौहार्द्र के साथ हैं, लेकिन सांप्रदायिक शक्तियों को यह शांति और आपसी सौहार्द्र को मंज़ूर नहीं हो रहा है, वे यहां भी विध्वंसक राजनीति से नहीं चूक रही हैं. इस सभा में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, सांसद कल्याण बनर्जी, विधायक तपन दास गुप्ता, इमाम ईद कारी फजलुर्रहमान सहित महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थित रहीं.

बंगाल को बदलना मेरी चुनौती : ममता
हुगली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डानकुनी में कहा : राज्य के संपूर्ण विकास के साथ बंगाल को बदलना मेरी चुनौती है. बंगाल के छात्र और युवा हमारे भविष्य हैं. वे वैश्विक स्तर पर हमारा मान बढ़ायेंगे. आपको बंगाल का कहते हुए गर्व होना चाहिए. हुगली जिले के डानकुनी में भारी संभावनाएं होने का उल्लेख करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि इलाका औद्योगिक और व्यापारिक गलियारे के तौर पर बदल रहा है. क्षेत्र में औद्योगिक आधारभूत संरचना को फिर से बहाल किया गया है और निकट भविष्य में युवाओं के लिए यह रोजगार के भारी अवसर मुहैया करायेगा. हुगली जिले में कृषि, बागवानी, एमएसएमई सेक्टर और पर्यटन की संभावना है. रेल मंत्री के उनके कार्यकाल में डानकुनी-फुरफुरा रेलवे परियाजना की परिकल्पना की गयी थी. मुख्यमंत्री ने मौके पर 19 नयी बसों को लांच किया, जो हुगली जिले के आठ विभिन्न रूटों पर चलायी जायेंगी. इससे जिले में परिवहन व्यवस्था पहले से और बेहतर होगी. इस मौके पर उन्होंने कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास किया और नये प्रोजेक्ट की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें