Advertisement
जिंदल का सीमेंट प्लांट जनवरी में होगा शुरू
विधानसभा में उद्योग मंत्री अमित मित्रा ने कहा कोलकाता : राज्य के उद्योग व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ. सूर्यकांत मिश्रा के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि जेएसडब्लू ग्रुप का सालबनी में सीमेंट प्लांट से उत्पादन का कार्य जनवरी, 2016 से शुरू होगा. इस प्लांट की […]
विधानसभा में उद्योग मंत्री अमित मित्रा ने कहा
कोलकाता : राज्य के उद्योग व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ. सूर्यकांत मिश्रा के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि जेएसडब्लू ग्रुप का सालबनी में सीमेंट प्लांट से उत्पादन का कार्य जनवरी, 2016 से शुरू होगा. इस प्लांट की उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष 24 लाख टन है.
अमित मित्रा ने कहा कि जेएसडब्लू ग्रुप ने सालबनी में ऑयरन प्लांट लगाने का समझौता पूर्व सरकार के समय किया था. 2011 में उनकी सरकार अाने के बाद परियोजना की समीक्षा के दौरान यह पता चला कि वाममोरचा के पिछले चार वर्षों के दौरान कोई भी काम नहीं हुआ है. लौह अयस्क की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा. इच्छापुर, कुलटी तथा सीतारामपुर के कोयला खान इस ग्रुप को आवंटित करने के लिए सरकार ने कदम उठाया, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोल माइन आवंटन रद्द होने के कारण ये भी रद्द हो गये.
राज्य सरकार की मांग के अनुरूप समूह ने 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन प्लांट शुरू करने की योजना पर सहमति जतायी, लेकिन चूंकि यह कोल ब्लॉक के साथ लिंक्ड था. इस कारण यह भी नहीं हो सका. उन्होंने आशा जतायी कि लौह अयस्क मिलने के साथ ही जिंदल समूह का इस्पात निर्माण कारखाना का कार्य शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement