कोलकाता: बीपीएल तालिका तैयार करने का काम फिर से शुरू होने जा रहा है. बीपीएल तालिका में हमेशा से ही गड़बड़ी का आरोप लगता रहा है. गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजारने वालों को मिलने वाली सुविधा के लिए दिये जाने वाले इस कार्ड के आर्थिक रुप से मजबूत लोगों के हाथों में पहुंचने का आरोप अक्सर लगता है.
इस आरोप व गड़बड़ी से बचने के लिए इस बार बीपीएल तालिका नये तरीके से तैयार किया जायेगा. इस बार 27 ऐसे मापदंड निर्धारित किये गये हैं, जिनके आधार पर ही किसी को बीपीएल कार्ड देने के लायक समझा जायेगा.
कोलकाता नगर निगम की मेयर परिषद सदस्य इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि बीपीएल तालिका में नाम शामिल करने के लिए 28 नवंबर से 13 दिसंबर तक फार्म वितरित किया जायेगा. फार्म केवल पार्षद से अथवा बोरो ऑफिस से ही लेना पड़ेगा. फोटो कॉपी वाला फार्म नहीं चलेगा. प्रत्येक फार्म पर एक सीरियल नंबर होगा, जिसके आधार पर उसके असली व नकली होने का पता चलेगा. अब आवेदन करने वाले को फार्म के साथ एक नहीं बल्कि दो एड्रेस प्रूफ अनिवार्य रूप से जमा करना पड़ेगा.
एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी फॉर्म की जांच की जायेगी. श्रीमती बनर्जी ने बताया कि जनवरी में एक ड्राफ्ट तालिका पेश की जायेगी. उसकी जांच के बाद हमारा लक्ष्य फरवरी में बीपीएल की फाइनल तालिका पेश करने की है. मेयर परिषद सदस्य ने कहा कि अगर किसी का नाम गलती से तालिका में शामिल हो जाता है तो उसे चाहिए कि स्वयं जा कर इस बात की निशानदेही कर दे. इससे हमें सुविधा होगी और वह परेशानी से बच जायेंगे.