कोलकाता : दक्षिण दिनाजपुर के तपन ब्लॉक में स्थित बाघईंट में 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री सभा करेंगी. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री बनने से पहले उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान यहां सभा की थी और उसके बाद वे इस क्षेत्र में नहीं आयी थी. हालांकि पहले जिला प्रशासन से कुमारगंज ब्लॉक के बराहार में सभा करने का प्रस्ताव दिया था,
लेकिन अब इस स्थल से एक किमी दूर स्थित बाघईंट में सभा की मंजूरी दी गयी है और इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. गौरतलब है कि 2011 में यहां हुई सभा में प्राय: 50 हजार लोग पहुंचे थे और यहां अस्थायी हैलीपैड बनाया गया था. इस बार भी संभवत: यहां हैलीपैड का निर्माण किया जायेगा. लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान यहां के लोगों के लिए कई योजनाओं की घोषणा कर सकती हैं.
ई-गवर्नेंस से बढ़ी राज्य की आमदनी
कोलकाता. भारतीय रिजर्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के ई-गवर्नेंस तकनीक की सराहना की है. राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस का प्रयोग करते हुए अपनी आमदनी में बढ़ोतरी की है, लेकिन राज्य सरकार की आमदनी बढ़ने के बावजूद राज्य को फायदा नहीं हो रहा है. इस संबंध में राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बताया कि पिछले चार वर्षों में राज्य सरकार ने 82,946 करोड़ रुपये उगाहे हैं और इनमें से 76,346 करोड़ रुपये वाममोरचा कार्यकाल के दौरान लिये गये कर्ज का मूल धन व ब्याज चुकाने में खर्च हो गये.
पहाड़ पर पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
Àबर्फपात की संभावना
Àपर्यटकों की बढ़ी भीड़
दार्जिलिंग. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में दिन प्रति दिन ठंड बढ़ती जा रही है़ कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है़ लोग गरम कपड़े पहनकर अपने अपने घरों में दुबके हुए है़ं कई स्थानों पर ठंड से बचने के लिए सड़क किनारे अलाव जलाए गये हैं. मौसम विभाग ने भीषण ठंड को देखते हुए बर्फपात होने की चेतावनी दी है़ उसके बाद यहां देसी विदेशी पर्यटकों का तांता लगा हुआ है़ कड़ाके की ठंड के बाद भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं. यहलोग बर्फपात की उम्मीद में दार्जिलिंग आ रहे हैं. रात का तापमान गिरकर माइनस 9 डिग्री सेल्सियस हो गया है़ कई स्थानों पर तालाबों में पानी जमने की भी खबर है़