कोलकाता: पार्क स्ट्रीट इलाके के शॉर्ट स्ट्रीट गोलीबारी कांड मामले की जांच कर रहे थाने के सब इंस्पेक्टर को शुक्रवार को क्लोस कर दिया गया. घटना में अब तक गिरफ्तार आरोपियों के साथ जुड़े होने के सबूत मिलने के बाद उसे शुक्रवार को क्लोस करने का निर्देश दिया गया.
आरोपी सब इंस्पेक्टर का नाम नूर अली है. वह शेक्सपीयर सरणी थाने के कार्यरत था और शॉर्ट स्ट्रीट में घटित अब तक के सभी मामले का जांच अधिकारी था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गत 11 नवंबर को शॉर्ट स्ट्रीट में गोलीबारी कांड की घटना की जांच भी वही कर रहा था. कोलकाता पुलिस के होमेशाइड विभाग द्वारा इस घटना का जिम्मा अपने हाथ में लेने के बाद नूर आलम के अब तक के छानबीन की जांच की गयी.
जिस दौरान उसके फोन काल रिकॉर्ड में कई बार पिनाकेश दत्ता और पराग मजुमदार द्वारा उसे फोन किये जाने के सबूत मिले. इसके अलावा जांच में पुलिस को पता चला कि नूर आलम द्वारा इन व्यापारियों से आर्थिक लेन-देन के कारण ही अब तक के मामले को हल्के में लेकर सटिक तरह से इसकी जांच नहीं की गयी. जिसके कारण ही गत सितंबर महीने में शॉर्ट स्ट्रीट में हुए एक बड़े झमेले में बदमाशों द्वारा रिवाल्वर छीनकर भागने की शिकायत पर ठीक से जांच नहीं की गयी. इन सभी सबूतों के हाथ लगने के बाद नूर आलम को क्लोस करने का निर्णय लिया गया. अब आगे की जांच चलने तक उन्हें शेक्शपीयर सरणी थाने के बदले अब विभाग के डीसी दफ्तर में हाजिरी देनी होगी.