22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा की ताकत बढ़ाने के लिए मैदान में उतरेंगे बुद्धदेव

कोलकाता. सारे संशय को खत्म कर राज्य में माकपा की सांगठनिक ताकत को बढ़ाने के इरादे से एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के आला नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के प्रचार के मैदान में उतरने व विभिन्न कार्यसूची में शामिल होने की बात सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार आगामी 14 नवंबर को यादवपुर में […]

कोलकाता. सारे संशय को खत्म कर राज्य में माकपा की सांगठनिक ताकत को बढ़ाने के इरादे से एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के आला नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के प्रचार के मैदान में उतरने व विभिन्न कार्यसूची में शामिल होने की बात सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार आगामी 14 नवंबर को यादवपुर में बंगाल प्लेटफॉर्म फॉर मास ऑर्गनाइजेशन (बीपीएमओ) के एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री के शामिल होंगे.

उसके बाद प्रत्येक सप्ताह प्रति बूथों में रैली व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अस्वस्थता के कारण पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होने में असमर्थ रहे थे.

उनका सिर्फ माकपा राज्य कमेटी कार्यालय ही जाना संभव हो पाता था. पार्टी सूत्रों के अनुसार भट्टाचार्य द्वारा पार्टी आलाकमान को उनके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण दल के कार्यों में पूरी तरह से सहयोग करने में असमर्थता भी जतायी गयी थी. प्रश्न उठने लगा था कि आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा में पार्टी का चेहरा कौन होगा? अब बुद्धदेव भट्टाचार्य के वापस पार्टी कार्यों में सक्रियता से उपरोक्त प्रश्न का उत्तर मिल गया है. बताया जा रहा है कि बुद्धदेव के नेतृत्व में यादवपुर इलाके से ही आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें