कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा इलाके में महिला उत्पीड़न के एक आरोपी को पुलिस की जीप से भाग जाने का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार को देगंगा के पलताहाटी इलाके में हुई.
बताया जाता है कि 26 अक्तूबर को दहेज की रकम न देने के लिए विवाहिता की हत्या करने के आरोप में पति समेत परिवार के चार लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गयी थी. पीड़िता के पिता इमामुल हक ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को दहेज की रकम न देने के लिए उसे पीट-पीट कर मारा गया है. घटना के बाद से मामले के चारों आरोपी फरार थे. पुलिस ने मामले के एक आरोपी मृतका के काका ससुर सफीक मंडल को तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार कर थाने ले आ रही थी.
रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने पुलिस की जीप को घेर लिया. उन्होंने सफीक को मामले में निर्दोष बताते हुए उसे छोड़ने की मांग की. पुलिस उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. इस पर उन्होंने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की आरंभ कर दिया. पुलिस के जीप में तोड़फोड़ कर आरोपी को पुलिस की चंगुल से मुक्त करा लिया. उग्र लोगों के विरोध की वजह से पुलिस को खाली हाथ थाने लौटना पड़ा. पुलिस को काम में बाधा देने, मारपीट व तोड़फोड़ करने के लिए स्थानीय लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है. देगंगा थाने की पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रही है.