कोलकाता: दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 29 वें पुण्यतिथि का पालन महानगर स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में किया गया. इस मौके पर इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ जो करीब दो घंटे तक चला. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के आला नेता देवव्रत बसु, कृष्णा देवनाथ, कनक देवनाथ, शुभंकर सरकार, प्रदेश कांग्रेस के सांगठनिक सचिव कयूम सिद्दिकी समेत अन्य आला नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे.
बड़ाबाजार जिला कांग्रेस लेवर सेल एवं बड़ाबाजार जिला इंटक के अध्यक्ष अनिल खरवार के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ डी पांडेय, पन्नालाल खरवार व ब्रह्म कुमार मिश्र ने अपने विचार रखे. आयोजन को सफल बनाने में संजय सिंह, सुरेंद्र शर्मा, सत्यनारायण यादव, राम अवतार खरवार व राम अवध खरवार ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया. दूसरी ओर, बड़ाबाजार जिला कांग्रेस सेवा दल ने एमजी रोड में इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.जिला सेवा दल के मुख्य संगठक रवींद्र तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सुभाष सिंह, भोला यादव, अशोक दूबे, देवेंद्र सिंह, राजनारायण मिश्र ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
मिथिला विकास परिषद द्वारा ‘नेहरू से बड़ी थी इंदिरा गांधी की चुनौती’ विषयक गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने किया. गोष्ठी में प्रो. राम नरेश यादव, कृष्ण चंद्र ठाकुर, मो. सफिकुल्ला अंसारी, उदय कांत मिश्र, रीता ठाकुर, कुमारी कामिनी चौधरी आदि ने भी विचार रखें.
काशीपुर बेलगछीया युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनींद्र सिंह उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 1 नंबर वार्ड कांग्रेस कार्यालय में स्व. गांधी के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. तत्पश्चात एक नं. वार्ड के उपचुाव में कांग्रेस प्रार्थी ममता सिंह के समर्थन में प्रचार किया गया. कार्यक्रम में महासचिव सुशील गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मंडल, महिला अध्यक्ष पूर्णिमा बोस, इंटक अध्यक्ष फिरोज बाबु उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल, राम, अनुकुल सिंह, संदीप साव, मो. सिराज, सिकंदर, परवेज, लाल, मेहताब, सफीकुल, इम्तियाज आदि सक्रिय रहे.
हुगली: रिसड़ा के 14 व 15 नंबर वार्ड कांग्रेस कमेटी की ओर से बाघखाल के निकट दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय कांग्रेस नेता दिलीप नाथ, ब्रह्मदेव रविदास, तारकेश्वर सिंह, मनोज साव, सुरेश तिवारी, अशोक देवटिया, नारायण गुप्ता, फिरोज सिंह मौजूद रहे.