कोलकाता: तिलजला इलाके के सीएन रॉय रोड में एक चमड़ा के कारखाने में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. इसकी सूचना दमकल विभाग को देने पर चार इंजनों के साथ दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
लोगों का कहना है कि दोपहर 12.10 के करीब अचानक कारखाने से धुआं निकलते देख वे वहां से भागकर बाहर आ गये. इसके बाद इलाके के पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 1.50 के करीब आग पर काबू पाया जा सका. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दमकल कर्मियों के मुताबिक आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
बैंक के अंदर लगी आग
गरफा इलाके के पिकनिक गार्डेन रोड के एक गैर सरकारी बैंक में अचानक आग लग गयी. आग मीटर बॉक्स में लगी थी. सूचना पाकर दमकल के एक इंजन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.