19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता का शव मिला

हावड़ा: दासनगर में शुक्रवार रात तृणमूल युवा नेता व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला के चंद घंटे बाद बागनान में एक दूसरे तृणमूल युवा नेता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम सुकांत राउत (28) है. वह तृणमूल युवा का जिला सचिव पद पर था. घटना बागनान थाना अंतर्गत बागनान स्टेशन रोड की […]

हावड़ा: दासनगर में शुक्रवार रात तृणमूल युवा नेता व कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला के चंद घंटे बाद बागनान में एक दूसरे तृणमूल युवा नेता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक का नाम सुकांत राउत (28) है. वह तृणमूल युवा का जिला सचिव पद पर था. घटना बागनान थाना अंतर्गत बागनान स्टेशन रोड की है. मृतक के भाई पिंटू राउत ने बताया कि, सुकांत के दोनों हाथों में चार सोने की अंगुठियां व सोने की एक चेन गायब है. मृतक का मोबाइल झील में मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का घर बागनान थाना अंतर्गत राउत पाड़ा में है.

क्या है घटना : सुकांत का बागनान कॉलेज रोड पर फास्ट फूड की दुकान है. रात साढ़े नौ बजे उसने पत्नी को फोन पर बताया कि वह कुछ ही देर में घर लौट रहा है. रात 11 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने उसे दोबारा फोन किया. मोबाइल स्वीच ऑफ था. पूरी रात खोज-बीन के बाद उसका कोई पता नहीं चला. सुबह 5.30 बजे स्टेशन जा रहे लोगों ने स्टेशन रोड से सटी एक सड़क के पास झील के किनारे एक मोटरसाइकिल गिरी हुई है, जहां युवक के शरीर का आधा हिस्सा झील में और बाकी हिस्सा बाहर था. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की शिनाख्त सुकांत राउत के रूप में हुई. एएसपी (ग्रामीण) सुखेंदु हीरा ने बताया कि शव पर जख्मों के निशान नहीं पाये गये हैं. प्राथमिक जांच में लगता है कि गला दबा कर हत्या की गयी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण खुलासा होगा. एएसपी ने कहा कि पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. वहीं परिजनों का कहना है कि सुकांत की हत्या हुई है. हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारे सोने की अंगुठियां व सोने की चेन लेकर भाग निकले. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

दासनगर घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं : शुक्रवार रात दासनगर के बालटिकुड़ी में तृणमूल युवा के वार्ड अध्यक्ष सौमेन बनर्जी व उसके साथियों पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में सौमेन बुरी तरह जख्मी है, जबकि उसके एक साथी नेपू की घटनास्थल पर ही मौत हुई थी. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें