कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनेता पीजूष गांगुली के निधन पर शोक जताया है. पिछले हफ्ते सडक दुर्घटना का शिकार हुए पीजूष गांगुली का आज सुबह निधन हो गया. ममता ने ट्वीट किया, ‘‘ अभिनेता पीजूष गांगुली की मौत से बेहद दुखी और सदमे में हूं। वह बहुत प्रतिभाशाली और हमारे करीब थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले। ” पीजूष जब अस्पताल में थे तो ममता उनकी खैरियत पूछने गई थीं. संगीत निर्देशक जीत गांगुली ने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अभिनेता पीजूष गांगुली की मौत से बेहद दुखी और सदमें में हूं। वह बेहद प्रतिभाशाली और उत्कृष्ट अभिनेता थे. उनकी आत्मा को शांति मिले। ” निर्देशक अतुना घोष ने उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व और सरल स्वभाव का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वह मेरी उम्मीद के मुताबिक अभिनय नहीं कर पाते थे तो वह पूरे दिन असंतुष्ट रहते थे। पीजूष ने घोष के साथ फिल्म ‘अगंशुमनेर छबि’ में काम किया था.
फिल्म ‘दशमी’ में पीजूष के साथ काम करने वाली अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी ने कहा कि फिल्म जगत को उनके स्वस्थ हो कर वापस लौटने की पूरी उम्मीद थी. चटर्जी ने कहा कि वह कुछ दिन पहले ही उनसे मिलने अस्पताल गई थीं और पीजुष ने उन्हें पहचाना भी था.