Advertisement
सारधा चिट फंड घोटाला : वर्षों के बाद कुणाल से मां ने की जेल में मुलाकात
सारधा चिट फंड घोटाले में प्रेसिडेंसी जेल में हैं कुणाल घोष मां से मिलकर भावुक हो गये जेल में पिछले नौ दिनों से अनशनरत कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित सारधा चिट फंड घोटाले के आरोप में जेल में बंद कुणाल घोष की मां ने शनिवार को अपने बेटे से मुलाकात की. लगभग दो वर्षों के […]
सारधा चिट फंड घोटाले में प्रेसिडेंसी जेल में हैं कुणाल घोष
मां से मिलकर भावुक हो गये
जेल में पिछले नौ दिनों से अनशनरत
कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित सारधा चिट फंड घोटाले के आरोप में जेल में बंद कुणाल घोष की मां ने शनिवार को अपने बेटे से मुलाकात की. लगभग दो वर्षों के बाद मां-बेटे की इस मुलाकात में दोनों भावुक हो उठे. व्हील चेयर पर बैठी कैंसर से पीड़ित अपनी मां से मिलकर श्री घोष फुट-फूट कर रो पड़े.
प्रेसिडेंसी जेल के वार्ड नंबर 5 में कुणाल घोष पिछले 8 दिनों से अनशन की वजह से अस्वस्थ हैं. सूत्रों के अनुसार, उनकी मां के साथ इस मुलाकात के समय जेल अधीक्षक देवाशीष चक्रवर्ती भी मौजूद थे. श्री घोष की मां मनिका देवी ने अपने पुत्र से कहा कि कर्मरत होकर दूसरों के लिए लगातार काम करने के बाद तुम्हें क्या मिला.
इस बातचीत में उनके पिता कल्याण कुमार घोष की भी बातें दोनों ने की. करीब डेढ़ घंटे तक दोनों मां-बेटे ने अपने मन की बात एक दूसरे से सांझा की. इसी के साथ ही जेल प्रशासन ने मौके की नजाकत को देखते हुए उनसे अनशन समाप्त कर मां के हाथ से कुछ खाने का आग्रह किया.
लेकिन श्री घोष ने इस आग्रह को स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा उनकी 10 सूत्री मांग पूरी हाेने तक वे अनशन जारी रखेगें. उन्होंने मां के हाथों अन्न लेने की बात पर उत्तर देते हुए कहा कि मां तो मेरे लिए आज ही आकर चली गयीं. उनका आगमन और विसर्जन तो दोनों साथ ही हो गया.
उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर 2013 को विधाननगर कमिश्नरेट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कई बार श्री घोष ने अपनी मां से मिलने का आवेदन दिया था. शनिवार को दो वर्षों बाद सरकार ने उस पर गौर फरमाते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर मां से मुलाकात की स्वीकृति दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement