19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिड़े माकपा व तृणमूल समर्थक

श्रमिक की हाजिरी काटे जाने पर खास काजोड़ा कोलियरी में बवाल अंडाल : श्रमिक की हाजिरी काटे जाने को लेकर अंडाल स्थित खास काजोड़ा कोलियरी में टीएमसी व माकपा समर्थक भिड़ गये. भिड़ंत के दौरान कोलियरी के हाजिरी घर में जमकर तोड़फोड़ की गई. मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ लोगों को गिरफ्तार […]

श्रमिक की हाजिरी काटे जाने पर खास काजोड़ा कोलियरी में बवाल

अंडाल : श्रमिक की हाजिरी काटे जाने को लेकर अंडाल स्थित खास काजोड़ा कोलियरी में टीएमसी माकपा समर्थक भिड़ गये. भिड़ंत के दौरान कोलियरी के हाजिरी घर में जमकर तोड़फोड़ की गई. मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को सिविल विभाग में कार्यरत रामदरश हरिजन की हाजिरी माकपा समर्थक क्लर्क विष्णु देव नोनिया ने काट दी. टीएमसी नेता जमालुद्दीन मियां एवं हरक कोड़ा हाजिरी घर पहुंचे और विरोध किया. नोनिया ने कहा कि ऊपर से आर्डर मिलने पर ही उन्होंने हाजिरी काटी है.

इसे लेकर बहस आरंभ हो गई. बहस हाथापाई में बदल गई. खबर मिलते ही नोनिया के समर्थक वहां धमके और दोनों नेताओं पर धावा बोल दिया. इधर मियां और कोड़ा पर हमले की खबर सुनकर टीएमसी समर्थक भी वहां पहुंचे. दोनों पक्ष के समर्थकों में लाठी, हॉकी स्टीक मारपीट आरंभ हो गई.

दोतीन देसी बम भी फोड़े गये. इस दौरान बोलेरो, सेंट्रो के अलावा चार मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. डीवाइएफआइ नेता के होटल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सिकंदर नोनिया की दुकान पर जमकर तांडव हुआ. मारपीट में घायल तृणमूल के दोनों नेताओं को अस्पताल में भरती कराया गया.

इधर, घटना की खबर पाते ही एसीपी पंकज कुमार द्ववेदी दल बल के साथ वहां पहुंचे. अंडाल लाउदोला और पांडेश्वर थाना पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और टीएमसी एवं माकपा समर्थकों को अलग किया. स्थिति को देखते हुए रैफ की टीम भी उतारी गई. घटनास्थल से आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. 10 लोगों के नाम मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में केकेएसी संयुक्त महामंत्री गुरुदास चक्रवर्ती ने कहा कि माकपा के नेता विष्णु देव नोनिया हाजिरी बाबू है. उन्हें किसी की हाजिरी काटने का क्या अधिकार है. कोलियरी क्या माकपा नेताओं के इशारे पर चलती है. सत्ता चली गई लेकिन हेकड़ी नहीं गई. हमारे दो नेताओं की बेरहमी से पिटाई की गई.

दूसरी ओर माकपा जिला नेता तूफान मंडल ने कहा कि काजोड़ा क्षेत्र में पंचायत पर माकपा का दखल है. पार्टी को कमजोर करने के लिए तृणमूल सोची समझी राजनीति कर रही है. हमारे नेता एवं हमारे समर्थकों से टीएमसी के लोगों ने मारपीट की एवं उनके घरों में तोड़फोड़ की.

लेकिन हमारे समर्थकों को ही झूठे मामले में फंसा रहे हैं. एडीसीपी सुनील यादव ने कहा कि अभी तक आठ को गिरफ्तार किया गया है. कइयों को चिन्हित किया गया है. उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस अपना काम कर रही है. पुलिसिया गश्ती चलती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें