वह मुिर्शदाबाद का रहनेवाला है. उसे आरजी कर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया है. उसकी आंखों के आसपास व हाथ में गंभीर चोटें आयी हैं. वहां के कर्मचारियों ने बताया कि यह स्थान एफसीआइ के अधीन था. हाल ही में एफसीआइ द्वारा इस इमारत को खाली करने के बाद यहां फूड सप्लाई विभाग द्वारा राशन दफ्तर बनाने के लिए सफाई हो रही थी. जमाल शेख के साथ काम कर रहे अन्य मजदूर साबूर अली ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 11 मजदूर मंगलवार सुबह वहां सफाई कर रहे थे. सफाई के दौरान अचानक सुबह 10.30 बजे के करीब एक जोरदार धमाके की आवाज उसे सुनाई दी.
पास जाकर देखा तो जमाल शेख जख्मी हालत में पड़ा था. खबर पाकर काशीपुर थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता पुलिस के खोजी कुत्तों को मौके पर लाकर पूरे परिसर की तलाशी ली. लेकिन कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला. काशीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.