20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दिया से पटना जा रहे ट्रक को लूटा, बरामद

बरहरवा/बरहेट (झारखंड): हल्दिया से रिफाइंड तेल लेकर पटना के गुलाब बाग जा रहे एक 12 चक्का ट्रक (डब्ल्यूबी 15 सी 6325) को पश्चिम बंगाल के धुलियान के समीप आयरन ब्रीज के पास बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया. लूटे गये ट्रक को बरहेट थाना क्षेत्र के नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

बरहरवा/बरहेट (झारखंड): हल्दिया से रिफाइंड तेल लेकर पटना के गुलाब बाग जा रहे एक 12 चक्का ट्रक (डब्ल्यूबी 15 सी 6325) को पश्चिम बंगाल के धुलियान के समीप आयरन ब्रीज के पास बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया. लूटे गये ट्रक को बरहेट थाना क्षेत्र के नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने बरामद किया.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक सितंबर को हल्दिया से रिफाइंड तेल ट्रक में लोड कर ड्राइवर उमेश सिंह व खलासी गुलाब बाग के लिये निकले थे. उसी रात आयरन ब्रिज के समीप अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी से ट्रक को ऑवरटेक करते हुए चेकिंग के नाम पर रोका और हथियार दिखाकर ड्राइवर से मारपीट करते हुए उनका मोबाइल फोन में लगा सीम कार्ड ले लिया और पास में रखा कुछ सामान भी छीन लिया. जिसके बाद अपराधी ट्रक को लेकर फरार हो गये.
अधिकतर ट्रक बंगाल से ही लूटे गये: कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकुंड बाजार से लावारिस अवस्था में करीब एक वर्ष पूर्व बंगाल से ही लूटा गया ट्रक बरामद किया गया था. तो वहीं करीब तीन माह पूर्व कोटालपोंखर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र चंदौड़ से बंगाल से लूटे गये ट्रक के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं बरहरवा थाना क्षेत्र के शर्मापुर मोड़ के एक लाइन होटल के समीप से बंगाल से ही लूटा गया ट्रक के साथ एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया था. सवाल उठता है कि बंगाल से लूटे गये अधिकतर ट्रक बरहरवा, बरहेट व कोटालपोखर क्षेत्र से क्यों बरामद होते हैं?
मेंहदीडांगा व सिरासिन में दर्जनों की संख्या में हैं संदिग्ध ट्रक: बरहरवा थाना क्षेत्र के मेंहदीडांगा, सिरासिन, मिर्जापुर आदि गांवों में दर्जनों नये ट्रक संदिग्ध हैं, जिसे पुलिस व परिवहन विभाग गहरायी से जांच करे तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
ट्रक कैसे पहुंचा बरहेट
पश्चिम बंगाल के आयरन ब्रिज से लूटा हुआ ट्रक रिफाइंड तेल भरा हुआ था. किंतु बरहेट से ट्रक को जब पुलिस ने बरामद किया तो ट्रक में रिफाइंड तेल नहीं था. तो सवाल उठता है कि उतनी दूर से लूटा गया ट्रक आखिर बरहेट कैसे पहुंचा. ट्रक में लोड रिफाइंड तेल आखिर गया कहां. उक्त ट्रक को बरहेट तक लाने में किन-किन लोगों का हाथ है. जो अपने-अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि बिना स्थानीय अपराधियों के सहयोग से ट्रक यहां तक पहुंचना संभव नहीं है. आखिर लूटे गये ट्रक से रिफाइंड तेल गायब है और ट्रक को अपराधी क्यों छोड़ कर भाग जाते हैं? यह स्वयं में कई सवाल खड़े करते हैं.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि सभी थाना पुलिस को संदिग्ध ट्रकों की जांच करने का आदेश दे दिया गया है. पुलिस खास कर पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें