20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल से निबटने के लिए सरकार ने कसी कमर, सुनाये कई फरमान

कोलकाता. दो सितंबर को विभिन्न केंद्रीय यूनियनों द्वारा अाहुत बंद को विफल करने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. सरकार ने बंद के खिलाफ अपना फरमान सुना दिया है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत बंद में छुट्टी नहीं होगी. अगर कोई सरकारी कर्मी उस दिन दफ्तर नहीं आयेगा तो […]

कोलकाता. दो सितंबर को विभिन्न केंद्रीय यूनियनों द्वारा अाहुत बंद को विफल करने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है. सरकार ने बंद के खिलाफ अपना फरमान सुना दिया है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत बंद में छुट्टी नहीं होगी. अगर कोई सरकारी कर्मी उस दिन दफ्तर नहीं आयेगा तो उसकी सैलरी में से पैसा काट लिया जायेगा.

सोमवार को इस संबंध में राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा व गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर बातचीत की. उन्होंने सभी जिलों को बंद के दिन वाहनों की परिचालन सामान्य रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.

साथ ही सभी स्पष्ट कर दिया कि उक्त दिन अगर कोई जबरन बंद कराने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रास्तों पर अतिरिक्त संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा, इसके साथ ही परिवहन व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए राज्य सरकार ने उक्त दिन अतिरिक्त संख्या में सरकारी बसें चलाने का निर्णय लिया है. परिवहन संस्थाओं के ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने निजी बस मालिकों को भी बंद के दिन बसें चलाने का आग्रह किया है, इसके साथ ही सड़क पर उनकी बसों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद भी अगर उक्त दिन किसी के वाहन को कोई नुकसान होता है तो उसे बीमा कंपनी से मुआवजा दिलाने में भी राज्य सरकार मदद करेगी.

हड़ताल के विरोध में जुलूस
तृणमूल इंटक के नेता व विधासनभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय के नेतृत्व में हड़ताल के विरोध में जूलस निकला. श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि दो सितंबर की प्रस्तावित हड़ताल जनहित विरोधी है तथा इसका उद्देश्य श्रमिकों का कल्याण नहीं हैं, वरन वामपंथी नेता अपने राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति करना चाहते हैं. तृणमूल कांग्रेस इस हड़ताल का विरोध करेगी. उन्होंने आम लोगों से हड़ताल को पूरी तरह से विफल करने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें