सोमवार को इस संबंध में राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव संजय मित्रा व गृह सचिव बासुदेव बनर्जी ने सभी जिलों के जिलाधिकारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर बातचीत की. उन्होंने सभी जिलों को बंद के दिन वाहनों की परिचालन सामान्य रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.
साथ ही सभी स्पष्ट कर दिया कि उक्त दिन अगर कोई जबरन बंद कराने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रास्तों पर अतिरिक्त संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा, इसके साथ ही परिवहन व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए राज्य सरकार ने उक्त दिन अतिरिक्त संख्या में सरकारी बसें चलाने का निर्णय लिया है. परिवहन संस्थाओं के ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने निजी बस मालिकों को भी बंद के दिन बसें चलाने का आग्रह किया है, इसके साथ ही सड़क पर उनकी बसों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद भी अगर उक्त दिन किसी के वाहन को कोई नुकसान होता है तो उसे बीमा कंपनी से मुआवजा दिलाने में भी राज्य सरकार मदद करेगी.