Advertisement
सारधा मामला: सीबीआइ की विशेष अपराध शाखा के अधिकारी पहुंचे कोलकाता
कोलकाता : सीबीआइ की विशेष अपराध शाखा ने करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री मदन मित्रा से अस्पताल में पूछताछ की. गौरतलब है कि मदन मित्रा इस मामले में आरोपी हैं और दिसंबर 2014 से इस मामले में जेल में बंद हैं. सीबीआइ सूत्रों ने बताया […]
कोलकाता : सीबीआइ की विशेष अपराध शाखा ने करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री मदन मित्रा से अस्पताल में पूछताछ की.
गौरतलब है कि मदन मित्रा इस मामले में आरोपी हैं और दिसंबर 2014 से इस मामले में जेल में बंद हैं. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि दिसंबर 2014 में जांच एजेंसी की ओर से गिरफ्तार किए गए. मित्रा से सारदा ग्रुप से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की गई. मदन मित्रा अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
सूत्रों ने बताया कि मित्रा ने पहले कही गई बातें ही दोहराई कि एक मंत्री होने के नाते वह एक सार्वजनिक हस्ती हैं और कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र थे. यह पूछे जाने पर कि क्या मित्रा से फिर पूछताछ की जायेगी, सूत्रों ने कहा कि ऐसा करने के लिए सीबीआइ के पास एक सितंबर तक का समय है.
सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में मित्रा से पूछताछ की इजाजत मिलने के बाद सीबीआइ एसएसकेएम अस्पताल गयी थी, लेकिन उनसे अधिक पूछताछ नहीं कर सकी, क्योंकि कुछ मेडिकल औपचारिकताएं पूरी की जानी थी. मदन मित्रा पिछले कुछ महीनों से इसी अस्पताल में भरती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement