चंदननगर के एसडीपीओ असीत कुमार साव ने बताया कि इस हत्याकांड में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. उसे चंदननगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे नौ दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. इस हत्याकांड में पुलिस को और दो लोगों की तलाश है. पांच लोगों में चंदननगर बड़ाबाजार इलाके का एक फूल विक्रेता भी शामिल है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर कथित तौर पर अपनी प्रेमिका से मिलने रात 10 बजे के बाद चंदननगर के बक्शी गली इलाके में गया था, वही उसे गोली मार दी गयी. घायल अवस्था में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये. जहां उसकी मौत हो गयी.