Advertisement
भाजपा के श्यामल मंडल बने प्रधान
मालदा. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव जैसा प्रयोग मालदा में भी देखने को मिल रहा है. सिलीगुड़ी में जैसे तृणमूल विरोधी राजनीतिक दल एक हो गये थे, वैसा ही कुछ मालदा में भी हुआ है. यहां भी सिलीगुड़ी मॉडल का प्रयोग करते हुए विपक्ष ने तृणमूल कांग्रेस को पटकनी दी है. मालदा में शासक दल तृणमूल […]
मालदा. सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव जैसा प्रयोग मालदा में भी देखने को मिल रहा है. सिलीगुड़ी में जैसे तृणमूल विरोधी राजनीतिक दल एक हो गये थे, वैसा ही कुछ मालदा में भी हुआ है. यहां भी सिलीगुड़ी मॉडल का प्रयोग करते हुए विपक्ष ने तृणमूल कांग्रेस को पटकनी दी है. मालदा में शासक दल तृणमूल कांग्रेस के हाथ से ग्राम पंचायत का अधिकार छीनने के लिए भाजपा, कांग्रेस व वाम मोरचा ने गंठबंधन की राजनीति अपनायी.
भाजपा, कांग्रेस व राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के तीन विरोधी सदस्यों के वोट से भाजपा के श्यामल मंडल ओल्ड मालदा ब्लॉक के मुचिया ग्राम पंचायत के प्रधान चुन लिये गये. मुचिया ग्राम पंचायत की 16 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के अकेले का कब्जा था. शनिवार को यहां पंचायत प्रधान चुनाव का दिन था. पंचायत प्रधान के निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया के बाद 16 सीटों में से मात्र नौ सीटें तृणमूल कांग्रेस के पास रह गयीं. बाकी बची सीटों में चार पर वाम मोरचा, दो पर भाजपा व एक पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया.
उल्लेखनीय है कि पहले तृणमूल कांग्रेस के श्रीमंत दास पंचायत प्रधान थे. हाल ही में उन्हें प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की नौकरी मिल जाने के कारण वह अपने पद से हट गये, जिससे मुचिया ग्राम पंचायत में प्रधान पद खाली हो गया था. फिर से इस पंचायत में प्रधान के चुनाव का निर्देश ब्लॉक प्रशासन की ओर से दिया गया था. ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थित में हुए चुनाव में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, वाम मोरचा व कांग्रेस ने भी उम्मीदवार दिया था.
मतदान के दौरान पंचायत 16 सदस्यों में नौ सदस्यों ने भाजपा के श्यामल मंडल का समर्थन किया. माकपा उम्मीदवार सुषमा मंडल को मात्र एक वोट मिला. वहीं, तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष सरकार को छह वोट मिले. कांग्रेस के एक सदस्य के भाजपा के प्रधान को वोट दिये जाने की घटना के बारे में जिला कांग्रेस की अध्यक्ष मौसम नूर ने बताया कि मुचिया ग्राम पंचायत में प्रधान के चुनाव में कांग्रेस के एक सदस्य ने भाजपा को वोट दिया है.
जिसने भी यह काम किया है, उसने पार्टी के निर्देश का उल्लंघन किया है. उन्होंने इस बात की खुशी जतायी कि तृणमूल कांग्रेस के हाथ से मुचिया ग्राम पंचायत निकल गयी है. भाजपा के जिलाध्यक्ष शिवेंदु शेखर राय ने बताया कि किसने किसे वोट दिया है, नहीं मालूम. उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्य प्रधान चयनित हुए हैं.
उन्होंने किसी के साथ गंठबंधन नहीं किया था. दो सदस्य लेकर भाजपा ने पंचायत का गठन किया है. दूसरी ओर, माकपा के जिला सचिव अंबर मित्र ने बताया कि मुचिया ग्राम पंचायत में क्या हुआ है, उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं है. वही, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुआज्जेन हुसैन ने बताया कि मुचिया ग्राम पंचायत में क्यों इस तरह की घटना घटी, वह जांच करेंगे. पार्टी के खिलाफ जानेवालों के खिलाफ कठोर कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement