कोलकाता: तृणमूल की रैली को लेकर जहां पूरा शहर अचल हो गया था वहीं मंगलवार को कोलकाता मेट्रो के यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जब कवि सुभाष स्टेशन से रवाना हुई अप एसी रैक खुदीराम मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही सुरंग में खराब हो गयी. कवि सुभाष और खुदीराम मेट्रो स्टेशन के बीच अचानक एसी रैक के खराब होने से यात्रियों में दहशत फैल गया. घटना के तुरंत बाद मेट्रो के चालक और स्टेशन के सुरक्षा कर्मियों ने घटना की जानकारी स्टेशन प्रशासन को दी.
खबर लगते ही मेट्रो के उच्च अधिकारी और अभियंता कवि सुभाष और खुदी राम स्टेशन पर पहुंचे और ट्रेन की स्थिति का जायजा लिया. मेट्रो अधिकारियों ने खराब मेट्रो को वापस कवि सुभाष स्टेशन पर लाया. हैरान-परेशान यात्रियों को मेट्रो से उतारा गया, इस दौरान एक दूसरे मेट्रो रैक की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
घटना की जानकारी देते हुए मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र ने बताया कि सुबह 9.43 बजे कवि सुभाष स्टेशन से रवाना हुए एक एसी मेट्रो का चक्का जाम (ब्रेक बाइंडिंग) हो जाने का बाद परिचालन थोड़े समय के लिए बाधित हुआ था. हालांकि मेट्रो को वापस कवि सुभाष स्टेशन पर ले जाया गया और यात्रियों को एक अन्य मेट्रो रैक से आगे के लिए रवाना कर दिया गया. इस घटना के बाद मेट्रो परिचालन थोड़ी देर के लिए प्रभावित जरूर हुई थी. हालांकि सुबह 10 बजे तक मेट्रो परिचालन सामान्य कर लिया गया.