सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ग्लोबल बिजनेस मीट को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने छह महीने से पहले से तत्परता शुरू कर दी है. 26 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन दौरे पर जा रही हैं, वह इस दौरे के दौरान वहां के निवेशकों को बंगाल में निवेश करने के साथ ही इस वैश्विक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेंगी.
Advertisement
आठ व नौ जनवरी को ग्लोबल बिजनेस मीट
कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जानेवाला ग्लोबल बिजनेस मीट वर्ष 2016 में आठ व नौ जनवरी को मिलन मेला में आयोजित होगा. इस संबंध में राज्य के वित्त, आइटी और उद्योग व वाणिज्य विभाग के मंत्री डॉ. अमित मित्र ने राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें प्राय: सभी […]
कोलकाता. राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जानेवाला ग्लोबल बिजनेस मीट वर्ष 2016 में आठ व नौ जनवरी को मिलन मेला में आयोजित होगा. इस संबंध में राज्य के वित्त, आइटी और उद्योग व वाणिज्य विभाग के मंत्री डॉ. अमित मित्र ने राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें प्राय: सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई हैं. क्योंकि विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ विपक्षियों का प्रमुख मुद्दा बेरोजगारी का होगा. पिछले चार वर्षो में यहां किसी भी बड़ी कंपनी ने निवेश की इच्छा नहीं जतायी है, जिसकी वजह से यहां रोजगार के अवसरों में कोई खास वृद्धि नहीं हुई. इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्राथमिक, उच्च माध्यमिक व कॉलेज स्तर पर शिक्षक व प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अधिसूचना तो जारी की, लेकिन अब तक यहां नियुक्तियां नहीं कर पायी है. इसलिए अगले विधानसभा चुनाव के पहले आयोजित इस अंतिम ग्लोबल बिजनेस मीट में निवेशकों को लुभाने का राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement