कोलकाता. हरिदेवपुर इलाके में बार के बाहर गोलीबारी के एक सप्ताह के अंदर ही फिर से महानगर में गोली चली. इस बार घटना तिलजला रोड में मंगलवार देर रात की है. घटना में राजकुमार राय को तिलजला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, तिलजला इलाके में वर्ष 2008 में एक कत्ल की घटना घटी थी.
उस मामले में इलाके के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. चारों आरोपी मंगलवार को पैरोल पर अपने परिवारवालों से मिलने तिलजला इलाके में आये थे, जिनसे शिव शंकर राय उर्फ छोटका (36) बातें कर रहा था. हत्यारोपियों से बातचीत करता देख इलाके के अन्य युवकों का गुस्सा फूट पड़ा और कुछ युवकों ने शिव शंकर को बांस व लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. बदमाशों ने उसकी बाइक भी तोड़ दी.
हंगामा की सूचना पाकर पुलिस पेट्रोलिंग की टीम को आते देख बदमाश शिव शंकर को लक्ष्य कर गोली मारते हुए भाग निकले. गोली शिव शंकर कान के पास से निकल गयी, लेकिन बांस, लात व घूसे से पिटाई के कारण शिव शंकर बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर पुलिस मामले में राज कुमार राय को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बाकी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है.