हल्दिया. हाल में आयी कालबैशाखी की आंधी व भारी बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में कृषकों को भारी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा की गयी है. पूर्व मेदिनीपुर जिले के 13 ब्लॉक में सर्वाधिक नुकसान हुआ है. इसमें चंडीपुर ब्लॉक के 114 मौजा सर्वाधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन 114 मौजों में से 68 मौजों को क्षतिग्रस्त इलाके के तौर पर चिह्नित किया गया है. इनके 4331 कृषकों को मुआवजे का चेक देने का काम शुरू हो गया है. कृषकों को उन्हें हुए नुकसान के आधार पर एक हजार रुपये से लेकर 27 हजार रुपये तक दिये जायेंगे. चंडीपुर ब्लॉक में मुआवजे का कुल परिमाण एक करोड़ 15 लाख रुपये है. चेक प्रदान प्रक्रिया की शुरुआत हो गयी है. अगले पांच दिनों तक यह जारी रहेगी. चेक प्रदान करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में चंडीपुर के विधायक अमियकांति भट्टराज, जिले के उप कृषि निदेशक सुशांत महापात्र, जिला परिषद के सिंचाई व कृषि कार्याध्यक्ष बुद्धदेव भौमिक, चंडीपुर ब्लॉक के सह कृषि निदेशक आशीष बक्शी व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कृषकों को मुआवजा देना शुरू
हल्दिया. हाल में आयी कालबैशाखी की आंधी व भारी बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में कृषकों को भारी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा की गयी है. पूर्व मेदिनीपुर जिले के 13 ब्लॉक में सर्वाधिक नुकसान हुआ है. इसमें चंडीपुर ब्लॉक के 114 मौजा सर्वाधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं. इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement