Advertisement
मालगाड़ी से टकराया ट्रेलर, एक की मौत
आद्रा (पुरुलिया)/कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के चांडिल-पुरुलिया रेल खंड में कांटाडीह तथा तमना स्टेशनों के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी व ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत हो गयी. हादसे में ट्रेलर का खलासी व मालगाड़ी के चालक व सह चालक घायल हो गये. मालगाड़ी तेज गति से […]
आद्रा (पुरुलिया)/कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के चांडिल-पुरुलिया रेल खंड में कांटाडीह तथा तमना स्टेशनों के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी व ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत हो गयी. हादसे में ट्रेलर का खलासी व मालगाड़ी के चालक व सह चालक घायल हो गये. मालगाड़ी तेज गति से जा रही थी. क्रॉसिंग पर मोड़ रहने के कारण ट्रेलर चालक संभल नहीं पाया तथा रेल गेट तोड़ कर रेलवे लाइन पर चला गया. मालगाड़ी के इंजन से जोरदार टक्कर हुई.
इसके कारण मालगाड़ी के इंजन व 11 डब्बे बेपटरी हो गये. दोनों अप और डाउन लाइन पर डब्बे बिखर गये. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. हादसे के कारण 12 मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर देना पड़ा जबकि 8 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. सात मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के गंतव्य में परिवर्तन कर दिया गया. पुरुलिया-चांडिल में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस मार्ग की ट्रेनों को वाया पुरु लिया-कोटशीला-मुरी-चांडिल मार्ग से रवाना किया गया.
इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया.
1. 13288 राजेंद्रनगर टर्मिनल- दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को वाया पुरु लिया-कोटसीला-मुरी -चांडिल मार्ग से
2. 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस को वाया पुरु लिया-कोटसीला -मुरी -चांडिल से
3. 15929 चेन्नई डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस वाया चांडिल-मुरी- बोकारो स्टील सिटी-धनबाद-आसनसोल से.
4. 12151 मुंबई / एलटीटी- हावड़ा समरसता एक्सप्रेस वाया टाटा-खड़गपुर के माध्यम से.
5. 12820 नयी दिल्ली- भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया आद्रा- खड़गपुर से.
6. 15630 गुवाहाटी- मद्रास एक्सप्रेस वाया आद्रा-मिदनापुर-हाजी मार्ग से
7. 12801 पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस वाया चांडिल-मुरी-बोकारो स्टील सिटी राजाबेरा- गोमो मार्ग से
8. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस चांडिल-मुरी-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-धनबाद मार्ग से
जिनके गंतव्य में परिवर्तन हुआ
1. 12865 हावड़ा-पुरु लिया लालमाटी एक्सप्रेस टाटानगर तक जायेगी.
2. 58011 हावड़ा – चक्र धरपुर पैसेंजर आद्रा स्टेशन तक जायेगी.
3. आसनसोल-बर्दवान एमइएमयू पैसेंजर पुरुलिया तक जायेगी.
4 आद्रा-बीरभूम एमइएमयू पुरुलिया तक चलेगी.
5. दानापुर- टाटानगर एक्सप्रेस आसनसोल तक चलेगी और वापसी भी यही से करेगी.
6. रांची – हावड़ा एक्सप्रेस मुरी स्टेशन तक ही जायेगी.
7. हटिया-टाटानगर पैसेंजर मुरी स्टेशन तक जायेगी और यही से पासी भी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement