20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ँपत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

हावड़ा. पत्नी की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंकने के आरोप में बी गार्डेन थाना की पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रितम पाल (30) है. शनिवार को हावड़ा अदालत में आरोपी को पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. […]

हावड़ा. पत्नी की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंकने के आरोप में बी गार्डेन थाना की पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रितम पाल (30) है. शनिवार को हावड़ा अदालत में आरोपी को पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात उसे हुगली के उत्तर पाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया. मालूम रहे कि 19 जून की सुबह बी गार्डेन थाना अंतर्गत आंदुल रोड स्थित एक तालाब में महिला का शव मिला था. शव की शिनाख्त रिया भट्टाचार्य के रूप में हुई है. मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस को पता चला कि रिया पति के साथ दक्षिण बक्सरा इलाके में एक किराये के मकान में रहती थी. पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की. मकान मालिक ने बताया कि रितम के मामा के परिचय से उसने किराये पर मकान दिया था. पुलिस ने मामा से पूछताछ शुरू की. पुलिस को मालूम हुआ कि दंपती पहले कोन्नगर में रहता था. 15 दिनों से यहां किराये के मकान में आया था. दंपती के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. बताया जा रहा है कि रितम का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसका किसी के साथ अवैध संबंध भी था. इसे लेकर दंपती के बीच अक्सर कहा-सुनी होती थी. आरोप है कि 18 जून की रात रितम ने पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें