निगम का भवन ढाहने में सुरक्षा नियमों का पालन नहींभवन ढाहने के दौरान एक श्रमिक हो चुका है घायल हावड़ा. नगर निगम मुख्यालय परिसर स्थित जर्जर हो चुके भवन को ठाहने में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है. सौ वर्ष से ज्यादा पुराने इस भवन को ढाहने का काम लगभग दो माह पूर्व शुरू किया गया है. आरोप है कि पुराने भवन को ढाहने के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों जैसे आवागमन मार्ग की ओर जाली या टीन की बैरिकेडिंग नहीं की गयी है. ऐसी स्थिति में कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. नगर निगम मुख्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक पास व मेयर कार्यालय से लगभग 10 फीट की दूरी पर यह भवन स्थित है. प्रवेश द्वार से दिन भर आम लोगों और मेयर सहित निगम के कर्मियों का आना-जाना लगा रहता है. मंगलवार को जर्जर भवन ढाहने के दौरान मलबे का एक हिस्सा एक श्रमिक पर गरने से वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल श्रमिक मिलन दास (18) के सिर और पीठ में गंभीर चोटें आयी हैं. उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. इसघटना के बाद भी कोई सबक नहीं ली गयी. निगम मुख्यालय में प्रभा तिवारी का कहना है कि इस प्रकार सुरक्षा की अनदेखी कर कार्य करने का खामियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ेगा. प्रमोद राय की कहना है कि भवन ढाहने के कार्य में सुरक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज करने के मामले को निगम को भी संज्ञान लेना चाहिए. छोटी सी ईंट से भी कोई बुरी तरह घायल हो सकता है. क्या कहती हैं डिप्टी मेयर सुरक्षा नियमों की अनदेखी के बारे में फिलहाल उनके पास कोई जानकारी नहीं है. इस बारे में जानकारी लेने के बाद ही वह कुछ कह पायेंगी. मिनती अधिकारी, डिप्टी मेयर, हावड़ा नगर निगम
BREAKING NEWS
Advertisement
निगम में ही नियमों की अनदेखी (फो पेज 4)
निगम का भवन ढाहने में सुरक्षा नियमों का पालन नहींभवन ढाहने के दौरान एक श्रमिक हो चुका है घायल हावड़ा. नगर निगम मुख्यालय परिसर स्थित जर्जर हो चुके भवन को ठाहने में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है. सौ वर्ष से ज्यादा पुराने इस भवन को ढाहने का काम लगभग दो माह पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement