पीड़ित 25 वर्षीय महिला वाटगंज इलाके के डॉक्टर सुधीर बोस रोड की रहने वाली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले न्यू मार्केट इलाके में एक जूता के शोरूम के पास उसने एक हॉकर से कुछ कान की बालियां खरीदी थी. घर लौटने पर वह बालियां खराब निकली. इसके बाद फुरसत मिलने पर शनिवार शाम को वह अपनी पांच वर्षीय बेटी को साथ लेकर वह दोबारा उस हॉकर के पास गयी और उस रिंग को बदल कर दूसरा रिंग देने को कहा.
Advertisement
मां के साथ बदसलूकी बेटी को जड़ा थप्पड़
कोलकाता: न्यू मार्केट इलाके में एक महिला ग्राहक व उसकी बेटी से बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने दो हॉकरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हॉकरों के नाम फिरोज अली और मोहम्मद मिराज बताये गये है. ये रिपन स्ट्रीट के आसपास के रहने वाले बताये गये है. घटना के बाद पीड़ित महिला की शिकायत […]
कोलकाता: न्यू मार्केट इलाके में एक महिला ग्राहक व उसकी बेटी से बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने दो हॉकरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हॉकरों के नाम फिरोज अली और मोहम्मद मिराज बताये गये है. ये रिपन स्ट्रीट के आसपास के रहने वाले बताये गये है. घटना के बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने दोनों हॉकरों को गिरफ्तार किया था. रविवार को दोनों को अदालत में पेश करने पर दोनों को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसे देखते ही उस हॉकर ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया. रिंग बदलने की बात कहने पर उस हॉकर ने उसके साथ बदसलूकी की और उसके ऊपर चिल्लाते हुए उस हॉकर ने उससे कई अश्लील बातें भी कही, इसके साथ उसे वहां से जाने को कहा. उस हॉकर की बातों को सुन कर आसपास के कुछ हॉकर उसके पास आ गये और उसे दोबारा वहां से हट जाने को कहा. पीड़िता का आरोप है कि इसी बीच उस हॉकर ने उसका हाथ पकड़ कर उसे धक्का दिया, जिसे देख उसकी बेटी ने इसका विरोध किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी पांच वर्षीय बेटी ने विरोध किया तो उसमें से एक हॉकर ने बेटी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद उसने अपने पति को फोन करने के साथ पुलिस को फोन किया. जिसके बाद न्यू मार्केट की पुलिस वहां आयी और दोनों हॉकरों को थाने ले आयी. इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर दोनों ही आरोपी हॉकरों को गिरफ्तार कर लिया गया. अपने साथ हुए इस तरह की घटना के बाद से पीड़िता व उसकी बेटी दोनों दहशत में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement