कोलकाता. कुत्ते के साथ खेलते-खेलते गेंद अचानक गले में फंस जाने की वजह से युवक की जान चली गयी. घटना लेक थाना इलाके के लेक गार्डेस की है. मृतक की शिनाख्त अर्नेश सिंहानिया (27) के रूप में हुई है. घटना विगत शुक्रवार की शाम घटी. घटना को लेकर आसपास के लोगों में काफी शोक व्याप्त है.
कैसे हुई घटना
पुलिस का कहना है कि प्राय: अर्नेश अपने कुत्ते के साथ खेलता था. विगत शुक्रवार की शाम करीब सात बजे वह अपने घर पर पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था. खेलने के क्रम में करीब 1.5 इंच व्यास की जंपिंग बॉल को मुंह में लेकर अर्नेश कुत्ते को इशारा कर रहा था. पहले तो सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक कुत्ता तेजी से अर्नेश की तरफ भागा और उसके मुंह से जा टकराया. दुर्घटनावश गेंद अर्नेश के मुंह के अंदर चली गयी. गेंद गले में फंसने से अर्नेश की स्थिति काफी बिगड़ने लगी. परिजनों द्वारा गले में फंसी गेंद को बाहर निकालने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन फायदा नहीं हुआ. अर्नेश के पिता प्रबीर सिंहानिया व अन्य परिजन उसे तुरंत रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान (शिशुमंगल अस्पताल) ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक रूप से पुलिस का कहना है कि चिकित्सकों ने संभावना जतायी है कि गले में गेंद फंसने की वजह से दम घुटने की वजह से अर्नेश की मौत हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मृत्यु की वजह पता चल पायेगी.
पिता की काम में करता था मदद
परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि विगत तीन वर्ष पहले महानगर स्थित एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान से अर्नेश ने बीबीए की डिग्री ली थी. अर्नेश के पिता का बिल्डिंग डेवलपमेंट और सलून का व्यवसाय है. पढ़ाई खत्म होने के बाद वह अपने पिता के कार्यो में हाथ बंटाता था. खेल-खेल में अर्नेश के देहांत को लेकर परिजन काफी शोकाकुल हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.