10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं : येचुरी

कोलकाता. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की संभावना को खारिज कर दिया. माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे श्री येचुरी ने कहा कि माकपा ने अपने पार्टी कांग्रेस में निर्णय लिया था कि माकपा कांग्रेस के साथ किसी प्रकार का गंठबंधन या मोरचा नहीं […]

कोलकाता. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने की संभावना को खारिज कर दिया. माकपा राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे श्री येचुरी ने कहा कि माकपा ने अपने पार्टी कांग्रेस में निर्णय लिया था कि माकपा कांग्रेस के साथ किसी प्रकार का गंठबंधन या मोरचा नहीं बनायेगी. पार्टी इस निर्णय के खिलाफ नहीं जायेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि माकपा का कांग्रेस के साथ संसद में मुद्दा आधारित राजनीतिक समर्थन जारी रहेगा. माकपा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य तथा राज्य के माकपा नेता गौतम देव ने पिछले सप्ताह टिप्पणी की थी कि वाम मोरचा अकेले ममता बनर्जी के साथ मुकाबला करने में सक्षम नहीं है. केवल पार्टी पार्टी नहीं कर, वरन भाजपा व तृणमूल विरोधी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए. इस बारे में कांग्रेस के साथ भी गंठबंधन किया जाना चाहिए. श्री देव ने सोमवार को माकपा राज्य कमेटी की बैठक में लिखित बयान दिया कि वह वास्तव में क्या कहना चाह रहे थे. श्री येचुरी ने कहा कि वह श्री देव के बयान से संतुष्ट हैं. उन्होंने कांग्रेस का सीधा नाम नहीं लिया है. इस तरह से उनका बयान पार्टी के प्रस्ताव के खिलाफ नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें