कोलकाता: पीपीपी मॉडल पर राज्य के पहले डायगनोस्टिक पैथोलॉजी लैब सह हाइटेक सुविधाओं से लैस सीसीयू यूनिट का उदघाटन बुधवार को एम आर बांगुड़ अस्पताल में हुआ. इस मौके पर राज्य के आवासन मंत्री अरूप विश्वास, हाइ लेवल टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ त्रिदीप बनर्जी, डॉ सुब्रत मोइत्रो, एसएसकेएम के निदेशक प्रोफेसर डॉ प्रदीप मित्र, अस्पताल अधीक्षक सोमनाथ मुखर्जी सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक व नर्सिग स्टाफ उपस्थित थे.
मौके पर मंत्री व रोगी कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य अरुप विश्वास ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में पीपीपी मॉडल की तर्ज पर 50 डायगनोस्टिक पैथोलॉजी लैब खोले जायेंगे. उन्होंने बताया कि एम आर बांगुड़ राज्य का पहला ऐसा अस्पताल है, जहां पीपीपी मॉडल पर उक्त लैब को चालू किया गया है. यहां करीब 50 से 60 फीसदी छूट पर विभिन्न प्रकार के परीक्षण जैसे इसीजी, एक्सरे, यूरिन व अन्य किया जायेगा.
सीसीयू यूनिट का उदघाटन : बुधवार को अस्पताल में 21 बेड वाले हाइटेक सीसीयू यूनिट का उदघाटन भी हुआ. मंत्री ने बताया कि इस प्रकार के सीसीयू यूनिट राज्य में मात्र छह हैं. राज्य सरकार ने आने वाले समय में इस प्रकार के कुल 39 यूनिट खोले जाने की योजना है. बांगुड़ में यूनिट के खुलने से दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना के लोग विशेष कर लाभान्वित होंगे.
बनेगा 10 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल : मंत्री ने बताया कि बांगुड़ प्रबंधन की ओर से एक दस मंजिला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की योजना बनायी गयी है. इसके लिए अस्पताल के पास जमीन चिंहित की गयी है. करीब 100 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया जायेगा. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा.