20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर में आइकोर मॉल में सीआइडी की छापेमारी, करोड़ों के हीरे, 3.5 किलो सोना और 40 किलो चांदी जब्त

एक जून को सीआइडी ने इस कंपनी के दो अधिकारियों को किया था गिरफ्तार दोनों ने पूछताछ में भवानीपुर इलाके के इस मॉल में कंपनी का एक गुप्त चेंबर होने का किया था खुलासा गुरुवार देर रात छापेमारी में चेंबर के अंदर से बरामद हुए कपड़े के बंडल में रखे हीरे और सोने शुक्रवार सुबह […]

एक जून को सीआइडी ने इस कंपनी के दो अधिकारियों को किया था गिरफ्तार
दोनों ने पूछताछ में भवानीपुर इलाके के इस मॉल में कंपनी का एक गुप्त चेंबर होने का किया था खुलासा
गुरुवार देर रात छापेमारी में चेंबर के अंदर से बरामद हुए कपड़े के बंडल में रखे हीरे और सोने
शुक्रवार सुबह फिर हुई मॉल में छापेमारी, एक दूसरे स्थान से 40 किलो चांदी जब्त
कोलकाता :राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर भवानीपुर इलाके में स्थित आइकोर मॉल में छापेमारी कर वहां से करोड़ों के हीरे और 3.5 किलो सोना संग 40 किलो चांदी जब्त किया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक आइकोर चिटफंड कंपनी के उत्तर बंगाल का दायित्व संभालनेवाले दो अधिकारियों अभिजीत मालाकार व समीर मुस्तफा को एक जून को सीआइडी ने गिरफ्तार किया था.
पूछताछ में उन्होंने बताया कि आइकोर मॉल के चौथे तल्ले में कंपनी का एक गुप्त चेंबर है, जहां कंपनी के निदेशक अनुकूल माइति के साथ कई बार उनकी बैठक हो चुकी है. इसके बाद गुरुवार रात 11.30 बजे के करीब सीआइडी की टीम उस मॉल में छापेमारी की. गुप्त चेंबर का पता लगाने के बाद उसकी तलाशी की गयी. इसमें सीआइडी अधिकारियों ने एक कपड़े के बंडल रखे 3.5 किलो सोना व करोड़ों के हीरे जब्त किये. इसकी जानकारी गिरफ्तार आरोपियों को दी गयी. उनसे फिर सख्ती के साथ पूछताछ की गयी.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक दोबारा पूछताछ में इस कंपनी के दोनों अधिकारियों ने उस मॉल में एक अन्य गुप्त जगह होने का खुलासा किया. शुक्रवार सुबह उस मॉल में फिर से तलाशी अभियान चलाकर एक गुप्त जगह से 40 किलो चांदी बरामद की गयी.
सीआइडी अधिकारियों का कहना है कि धंधा मंदा पड़ने के बाद से कंपनी के निदेशक अनुकूल माइति ने गुपचुप तरीके से हीरे व जेवरात खरीद कर छिपाना शुरू कर दिया था. उसने और क्या-क्या प्रॉपर्टी खरीदी है और कहां छिपायी है. इस बारे में इस कंपनी के निदेशक अनुकूल माइति के अलावा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें