10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूरिस्ट पुलिस के गठन की योजना

कोलकाता: राज्य में पर्यटन उद्योग को और बेहतर करने के साथ ही पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने टूरिस्ट पुलिस का गठन करने की योजना बनायी है. टूरिस्ट पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा के साथ ही गाइड के रूप में कार्य करेगी. यह जानकारी सोमवार को राज्य पर्यटन विभाग के निदेशक उमापद […]

कोलकाता: राज्य में पर्यटन उद्योग को और बेहतर करने के साथ ही पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने टूरिस्ट पुलिस का गठन करने की योजना बनायी है. टूरिस्ट पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा के साथ ही गाइड के रूप में कार्य करेगी. यह जानकारी सोमवार को राज्य पर्यटन विभाग के निदेशक उमापद चटर्जी ने महानगर में आयोजित कार्यक्रम में दी.

उन्होंने बताया कि टूरिस्ट पुलिस के साथ पर्यटन उद्योग के विकास के लिए पर्यटन बैंक का गठन करने की योजना बनायी है. बैंक बनाने को लेकर सरकार ने कवायदें शुरू कर दी हैं, यहां तक योजना का प्रथम चरण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. प्रथम चरण में सुंदर वन, सजनेखाली, गंगासागर, बकखाली, बांकुड़ा के विष्णुपुर स्थित टेराकोटा मंदिर, दीघा, उदयपुर, न्यू दीघा, शंकरपुर, ताजपुर, मंदारमणि, मुर्शिदाबाद के हजारदुआरी व कृष्णानगर के इस्कॉन मंदिर सहित अन्य स्थानों को चिन्हित किया गया है.

जिसके संबंध में संपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर दे दी गयी है. राज्य के पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर क्लिक करते ही इन पर्यटन स्थलों की तसवीरें व उनके संबंध में पूरी जानकारी आपके सामने आ जायेगी. विश्व के किसी भी कोने से राज्य के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सकती हैं. इस संबंध में राज्य के पर्यटन विभाग के अधिकारी विक्रम सेन ने बताया कि पर्यटन विभाग ने राज्य के सभी 19 जिलों के पर्यटन स्थलों के बारे में संपूर्ण जानकारी एकत्रित करने का कार्य शुरू कर दिया है. प्रत्येक जिले का अलग-अलग तथ्य संग्रह किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी जिलों से पर्यटन स्थलों के बारे में संपूर्ण जानकारी जुटाने में कम से कम डेढ़ से दो वर्ष का समय लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें